Breathe Into The Shadows New Teaser : बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) स्टारर साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेब सीरीज 'ब्रीथः इंटू द शैडोज' (Breathe Into The Shadows) का नया सीजन जल्द ही रिलीज होने वाला है. इसके पहले सीजन को काफी पसंद किया गया था और इसके आने वाले सीजन का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 'ब्रीथः इंटू द शैडोज' का नया टीजर सामने आया है, जो इसे और दिलचस्प बना रहा है.
अभिषेक बच्चन ने ट्विटर हैंडल पर ‘ब्रीथः इंटू द शैडोज’ का नया टीजर शेयर किया है. वीडियो में एक्टर नवीन कस्तूरिया (Naveen Kasturia) को विक्टर के रूप में दिखाया गया है, जो अपने तेज दिमाग का इस्तेमाल गलत चीजों में करते हैं. सामने आए टीजर में विक्टर एक साइको की तरह बिहेव कर रहे हैं और उनके डायलॉग्स भी काफी धांसू हैं.
‘ब्रीथः इंटू द शैडोज’ का नया टीजर
वीडियो में नवीन उर्फ विक्टर कहते नजर आ रहे हैं, “बड़ा मन करता है मेरा उन लोगों की तरह बनने का, जिनके पास वह हो जो मेरे पास नहीं- गलत को सही करने का चुल. पागलपन ही तो मेरा ऑक्सीजन है. मैंने पूरा घर देख लिया, सब मर जाएंगे... कॉकरोच.” इस टीजर ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को हाई लेवेल पर कर दिया है. सीरीज में नवीन की एक्टिंग भी काबिले तारीफ है.
लेटेस्ट टीजर के मुताबिक, विक्टर टैक्नोलॉजी में एक्सपर्ट हैं, जो माइंड गेम खेलने में माहिर हैं. अपना तेज दिमाग और टैक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर वह गलत कामों को अंजाम देते हैं.
'ब्रीथः इंटू द शैडोज’ स्टार कास्ट
8 एपिसोड वाली ये वेब सीरीज 9 नवंबर 2022 को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. इसमें अभिषेक ए बच्चन, अमित साध, नित्या मेनन, नवीन कस्तूरिया, सैयामी खेर और इवाना कौर लीड रोल में हैं. इस वेब सीरीज को मयंक शर्मा ने को-प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया है.
यह भी पढ़ें- Pathaan Teaser Out: 'पठान जिंदा है...' बर्थडे पर Shah Rukh Khan ने रिलीज किया एक्शन पैक्ड टीजर