Bujji & Bhairava Review: नाग अश्विन की कल्कि 2898 एडी वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म का बहुत बज बना हुआ है. फिल्म के रिलीज होने से पहले मेकर्स ने फिल्म को लेकर और मसाला दे दिया है जिसके बाद से फैंस को कल्कि 2898 एडी के रिलीज होने का इंतजार नहीं हो रहा है. मेकर्स ने एक एनिमेटिड सीरीज भुजी एंड भैरवा रिलीज की है जिसमें कल्कि 2898 एडी का इंट्रोडक्शन दिया गया है.  ये इंट्रोडक्शन कोई आम नहीं है. इसमें प्रभास और कीर्ति सुरेश की जबदरस्त केमिस्ट्री देखने को मिली है. ये एनिमेटिड सीरीज प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है.


ऐसी है सीरीज
इस एनिमेटिड सीरीज में हर एपिसोड 15 मिनट का है. टोटल 2 एपिसोड की ये सीरीज है. इस सीरीज में भुजी जो एक वीकल कंट्रोलर है उसकी वॉइस कीर्ति सुरेश और भैरवा, प्रभास का किरदार है. इस सीरीज में कल्कि 2898 एडी के पीछे की स्टोरी दिखाई गई है. इसे देखने में बहुत मजा आ रहा है. इस छोटी सी सीरीज में कहानी दिखाई गई है कि कैसे सारी शुरुआत हुई. इस सीरीज की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. फैंस प्रभास की आवाज के एक बार फिर दीवाने हो गए हैं.






सोशल मीडिया पर छाई भुजी एंड भैरवा
एनिमेटिड सीरीज देखने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर इसकी तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा-   'कोई भी प्रभास फैन इसे बिना लाइक करे नहीं रह सकता.हीं दूसरे ने लिखा- 'प्रभास की कॉमेडी टाइमिंग! नाग अश्विन और निर्माताओं ने शानदार काम किया है कि उन्होंने कल्कि और दुनिया का एनिमेटेड वर्जन रिलीज़ किया है, यह भारतीय सिनेमा में प्रयोग करने वाला एक बहुत ही कॉम्प्लैक्स सब्जेक्ट है! बढ़िया काम.














एक फैन ने लिखा-#BujjiAndBhairava प्राइम वीडियो पर इंडिया में दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. पूरे देश से पॉजिटिव रिव्यू आ रहे हैं!! एक ने लिखा- #BujjiAndBhairava ने फिल्म से पहले किरदारों को पेश करने का बेहतरीन काम किया है. आपको उनके व्यक्तित्व का अंदाजा हो जाता है और #Kalki2898AD से क्या उम्मीद करनी है, यह बिना किसी प्लॉट के बारे बताए पता चल जाता है. यह एनिमेटेड सीरीज़ दिखाती है कि ये दोनों किरदार एक-दूसरे से कैसे मिलते हैं और चूंकि यह एक प्रिल्यू है, इसलिए यह हिस्सा फिल्म में नहीं दिखाया जाएगा.


ये भी पढ़ें: सिर्फ आठ साल की उम्र में इस सुपरस्टार पर दिल हार बैठी थीं श्रद्धा कपूर, प्रपोज करने पर मिला था ये जवाब