रिलीज होने के कुछ ही घंटों बाद लीक हुए अनन्या पांडे की Call Me Bae, फ्री में डाउनलोड कर देख रहे लोग
Call Me Bae Full Episodes Leaked: अनन्या पांडे की सीरीज 'कॉल मी बे' 6 सितंबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करने लगी है. लेकिन रिलीज के कुछ घंटे बाद ही इसके सभी एपिसोड्स लीक हुए और लोग फ्री में देख रहे.
![रिलीज होने के कुछ ही घंटों बाद लीक हुए अनन्या पांडे की Call Me Bae, फ्री में डाउनलोड कर देख रहे लोग Call Me Bae ananya panday series full episodes leaked in hd for free know what reports says रिलीज होने के कुछ ही घंटों बाद लीक हुए अनन्या पांडे की Call Me Bae, फ्री में डाउनलोड कर देख रहे लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/06/390446aebb7b567446b126df84d6843a1725606101971950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Call Me Bae Full Episodes Leaked: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने वेब सीरीज 'कॉल मी बे' से डेब्यू किया है. ये सीरीज 6 सिंतबर 2024 की मिडनाइट से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करने लगी है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने के कुछ घंटों के बाद ही ये सीरीज लीक हो गई है. दूसरी जगहों पर इसे फ्री में डाउनलोड करके लोग देख रहे हैं. इसके बारे में कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अनन्या पांडे की इस सीरीज को ऑनलाइन फ्री में देख सकते हैं.
अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 'कॉल मी बे' तो आ चुकी है. प्राइम का सबस्क्रिप्शन आप 299 के पर मंथ प्लान पर ले सकते हैं. अनन्या पांडे की इस सीरीज को एचडी क्वाइलिटी में लीक किया गया है जिसे डाउनलोड करके लोग देख रहे हैं. चलिए बताते हैं रिपोर्ट्स में क्या किया जा रहा है दावा?
'कॉल मी बे' ऑनलाइन हुई लीक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'कॉल मी बे' सीजन 1 रिलीज हो चुका है जिसे पसंद किया जा रहा है. इसमें अनन्या पांडे की परफॉर्मेंस कमाल की है और इस सीरीज से अनन्या पांडे ने वेब सीरीज की दुनिया में डेब्यू किया है. 'कॉल मी बे' का इंतजार लंबे समय से फैंस को था और अब जबकि ये आ चुकी है तो एक साथ में हैरान करने वाली बात भी सामने आई है. 'कॉल मी बे' की रिलीज के कुछ घंटे बाद ही इसके सभी एपिसोड्स लीक हो गए. फैंस को पूरी सीरीज आसानी ऑनलाइन अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर बिल्कुल फ्री में देखने को मिल जाएगी.
View this post on Instagram
गैरकानूनी होता है ये तरीका
फ्री में कोई फिल्म और शो देखने का लालच भले ही कितना भी अच्छा क्यों ना लगे, लेकिन हमेशा पायरेसी सेबचना चाहिए. सबसे पहली बात, पायरेसी एक गैरकानूनी और गैर-जमानती अपराध की कैटेगरी में आता है. वहीं दूसरी बात ये है कि इससे उन फिल्ममेकर्स की डिसरिस्पेक्ट होती है जिन्होंने इतनी मेहनत से ये फिल्में और सीरीज बनाई है. इसलिए ओरिजनल प्लेटफॉर्म पर जाकर ही किसी फिल्म या सीरीज का आनंद लेना चाहिए.
'कॉल मी बे' है अनन्या की डेब्यू सीरीज
वेब सीरीज 'कॉल मी बे' 6 सितंबर की मिडनाइट से अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करने लगी है. इस सीरीज से अनन्या पांडे ने ओटीटी पर वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखा है. 'कॉल मी बे' को Collin D'Cunha ने डायरेक्ट किया है, वहीं इस सीरीज को धर्मैटिक एंटरटेनमेंट बैनर तले बनाया गया है. सीरीज में अनन्या पांडे ने 'बे' यानी बेला चौधरी का रोल प्ले किया है. वहीं उनके अलावा विाहन समात, वीर दास, वरुण सूद, लिजा मिश्रा, निहारिका लायरा जैसे कलाकार भी नजर आए हैं.
यह भी पढ़ें: फिल्में फ्लॉप हुईं तो भरी महफिल में ऐसे बेइज्जत करते थे बॉलीवुड वाले, करन जौहर ने खुद दिखाई असलियत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)