‘कॉल मी बे’ से ओटीटी पर छाएंगी अनन्या पांडे, जानें कब और कहां रिलीज होगी वेब सीरीज
Call Me Bae Ott Release Date: अनन्या पांडे पिछले काफी वक्त से अपनी आने वाली वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. चलिए जानते हैं कि अभिनेत्री की वेब सीरीज कब और कहां रिलीज होगी.
![‘कॉल मी बे’ से ओटीटी पर छाएंगी अनन्या पांडे, जानें कब और कहां रिलीज होगी वेब सीरीज Call me bae ott release date know when and where to watch ananya pandey web series ‘कॉल मी बे’ से ओटीटी पर छाएंगी अनन्या पांडे, जानें कब और कहां रिलीज होगी वेब सीरीज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/28/4792ea2ef3f132e0b36bc34663b81b9f17248450430901014_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Call Me Bae Ott Release Date: साल 2019 में ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’ के जरिए सिनेमा की दुनिया में कदम रखने वाली अनन्या पांडे अब वेब सीरीज के जरिए ओटीटी पर छाने के लिए तैयार हैं. उनकी सीरीज का नाम है ‘कॉल मी बे’. हालांकि इस शो की घोषणा तो पहले ही हो चुकी थी. हालांकि अनन्या ने अपना ओटीटी डेब्यू तो पहले ही 'खो गए हम कहां' के जरिए कर लिया था. चलिए जानते हैं कि अनन्या पांडे की यह वेब सीरीज कब और कहां रिलीज होने वाली है.
कब और कहां रिलीज होगी ‘कॉल मी बे’
अनन्या पांडे की इस वेब सीरीज में दिल्ली के एक अमीर घराने की लड़की की कहानी देखने को मिलने वाली है. जिसमें एक शाही घराने की लड़की को मुंबई में आने के बाद नौकरी करने पर मजबूर होना पड़ता है. ‘कॉल मी बे’ में अनन्या पांडे के साथ लिसा मिश्रा, मिनी माथुर, वरुण सूद, वीर दास, विहान समत, गुरफतेह पीरजादा, निहारिका लायरा दत्त और मुस्कान जाफरी नजर आने वाले हैं. ये वेब सीरीज 6 सितंबर 2024 से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने जा रही है.
वीर दास भी आएंगे नजर
इस सीरीज का निर्माण करण जौहर के धर्माटिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले हुआ है. सोमेन मिश्रा और अपूर्व मेहता के को-प्रोड्यूसर हैं. ‘कॉल मी बे’ कॉलिन डी'कुन्हा के डायरेक्शन में बनी है. वहीं शो में वीर दास एक न्यूज चैनल के एंकर के रूप में नजर आ रहे हैं. इशिता मोइत्रा ने समिना मोटलेकर और रोहित नायर के साथ इस शो की कहानी लिखी है.
क्या है ‘कॉल मी बे’ की कहानी
‘कॉल मी बे’ की कहानी की बात करें तो यह कहानी साउथ दिल्ली में रहने वाली बेला की है. बेला रईसी वाली जिंदगी जी रही है. लेकिन एक दिन उसे पता चलता है कि उसके सारे कार्ड्स ब्लॉक हो गए हैं, क्योंकि उसके परिवार ने उसे छोड़ दिया है और वह सड़क पर आ जाती है. वह दिल्ली से मुंबई आकर अपनी नई जिंदगी शुरू करने की कोशिश करती है. अब उसे छत टपकते घर में रहना पड़ता है और ऑटो का सफर करना पड़ता है. वो पैसों के लिए नौकरी भी करती है.
यह भी पढ़ें: ‘किस किसको प्यार करूं’ का बनने जा रहा सीक्वल, चार बीवियों के चक्कर में फिर फंसेंगे कपिल शर्मा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)