Call Me Bae Release Date: आ रही है बे! अनन्या पांडे की 'कॉल मी बे' कब होगी रिलीज? मेकर्स ने किया ऐलान
Call Me Bae Release Date: एक्ट्रेस अनन्या पांडे की सीरीज 'कॉल मी बे' अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. इसकी तारीख मेकर्स ने अनाउंस कर दी है और इसका फर्स्ट लुक भी रिलीज किया गया है.
![Call Me Bae Release Date: आ रही है बे! अनन्या पांडे की 'कॉल मी बे' कब होगी रिलीज? मेकर्स ने किया ऐलान Call Me Bae Release Date Ananya Panday Amazon Prime Video web series premiere date Call Me Bae Release Date: आ रही है बे! अनन्या पांडे की 'कॉल मी बे' कब होगी रिलीज? मेकर्स ने किया ऐलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/27/87a97e4120756d030f30f0d3cb0e69b01716812292428950_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Call Me Bae Release Date: बॉलीवुड के तमाम सितारे ओटीटी की तरफ रुख कर रहे हैं उनमें से एक अनन्या पांडे भी हैं. अनन्या पांडे पहले ही ओटीटी पर दस्तक दे चुकी हैं. अब उनकी नई सीरीज 'कॉल मी बे' आने वाली है जिसकी अनाउंसमेंट मेकर्स ने कर दी है. साथ ही इसकी रिलीज डेट के बारे में भी जानकारी दी है. धर्माटिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन में बनी इस सीरीज के प्रोड्यूसर्स करण जौहर, अपूर्व मेहता और शोमेन मिश्रा हैं, और इसे इशिता मोइत्रा ने क्रिएट किया है.
कॉलिन डी'कुन्हा के निर्देशन में बनी ‘कॉल मी बे’ में अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आएंगी. वहीं इस सीरीज में वीर दास, गुरफतेह पीरजादा, वरुण सूद, विहान समत, मुस्कान जाफरी, निहारिका लायरा दत्त, लीसा मिश्रा और मिनी माथुर जैसे कलाकार नजर आएंगे.
अनन्या पांडे की 'कॉल मी बे' कब होगी रिलीज?
अमेजॉन प्राइम वीडियो ने अनन्या पांडे को टैग करते हुए 'कॉल मी बे' का पोस्टर शेयर किया है. इसके कैप्शन में लिखा गया, 'अपना कैलेंडर अपडेट कर लें, जो आपको ग्लो करे का होगा. कॉल मी बे प्राइम पर 6 सितंबर को.'
View this post on Instagram
भारत और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्राइम सदस्य 6 सितंबर से प्राइम वीडियो पर इस सीरीज़ को देख सकते हैं. अमेजॉन प्राइम वीडियो पर सबसे ज्यादा मनोरंजन के कंटेंट उपलब्ध हैं, ऐसा माना जाता है. अब 6 सितंबर को अनन्या पांडे की सीरीज भी आपके मनोरंजन के लिए रिलीज की जा रही है.
इशिता मोइत्रा, समीना मोटलेकर और रोहित नायर ने 'कॉल मी बे' की कहानी को लिखा है. इसमें एक बे की कहानी है, जिसे एक धनी उत्तराधिकारी से संघर्षरत हसलर बनने के बाद पता चलता है कि उसकी सबसे मूल्यवान संपत्ति उसके हीरे नहीं हैं, बल्कि उसकी स्ट्रीट स्मार्टनेस और स्टाइल हैं.
पूरी तरह से दरिद्र लेकिन हारने से इनकार करते हुए, वह मुंबई के न्यूज रूम में घूमती है और अपने प्यार, बहनों और अपने बेहतर व्यक्तित्व को ढूंढती है. इस सीरीज में आपको अनन्या पांडे का नया अवतार देखने को मिलेगा जो आपको खूब पसंद आएगा.
यह भी पढ़ें: एक-दो पैग नहीं राजेश खन्ना पीते थे पूरी बोतल, फिर जो होता था वो किसी ने नहीं सोचा होगा, मशहूर विलेन ने किया खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)