कान्स पहुंचे पंचायत सीरीज के 'बिनोद', फिल्म के लिए अशोक पाठक को मिला स्टैंडिंग ओवेशन, खूब बजीं तालियां
Binod in Cannes 2024: पंचायत फेम एक्टर अशोक पाठक कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में पहुंच गए हैं. इतना ही नहीं, राधिका आप्टे और अशोक पाठक स्टारर इस फिल्म को 10 मिनट तक स्टैंडिंग ओवेशन मिला.
![कान्स पहुंचे पंचायत सीरीज के 'बिनोद', फिल्म के लिए अशोक पाठक को मिला स्टैंडिंग ओवेशन, खूब बजीं तालियां cannes 2024 panchayat fame actor ashok pathak aka binod gets standing ovation for premiere of sister midnight कान्स पहुंचे पंचायत सीरीज के 'बिनोद', फिल्म के लिए अशोक पाठक को मिला स्टैंडिंग ओवेशन, खूब बजीं तालियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/21/f1b6f68245691f0e68202fb40e5ef20b1716274144047618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cannes 2024: पॉपुलर अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'पंचायत' लोगों ने खूब पसंद की है. इस शो के हर एक किरदार ने दर्शकों के दिलों में अलग जगह बनाई है. वहीं 'पंचायत' में बिनोद के किरदार में नजर आए अशोक पाठक तो आपको याद होंगे, एक्टर के इस किरदार ने रातों-रात लाइमलाइट बटोर ली थी. 'देख रहे हो बिनोद, कईसे गोल गोल बात कर के तुम्हारा बड़ाई किया जा रहा है' डायलॉग्स पर बने खूब मीम्स बने थे.
कान्स पहुंचे पंचायत सीरीज के बिनोद
अब अशोक पाठक ने फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा दिखाया है. हाल ही में एक्टर की फिल्म 'सिस्टर मिडनाइट' का प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ है. इतना ही नहीं, राधिका आप्टे और अशोक पाठक स्टारर इस फिल्म को 10 मिनट तक स्टैंडिंग ओवेशन मिला. पंचायत फेम एक्टर अशोक पाठक कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में पहुंच गए हैं.
View this post on Instagram
हाल ही में अशोक ने फ्रेंच रिवेरा से तस्वीरें भी शेयर कीं, जिसमें वह ब्राउन कलर की शर्ट के साथ क्रीम कलर का आउटफिट पहने नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट पर फैंस ने भी खूब रिएक्ट किया है. एक फैंस ने कमेंट किया, 'देख रहा है ना बिनोद कैसे शानदार कपड़े के कपड़े के फोटो खींचे जा रहे हैं', दूसरे फैन ने लिखा- 'बिनोद भैया फुलेरा से सीधे परदे चले गए', एक ने कमेंट किया- 'ग्राम पंचायत फुलेरा से सीधे कान्स.'
'सिस्टर मिडनाइट' में इस रोल में नजर आएंगे अशोक
बता दें कि फिल्म 'सिस्टर मिडनाइट' की कहानी एक ऐसी पत्नी के बारे में है जो झुग्गी बस्ती में शादीशुदा जिंदगी की चुनौतियों का सामना करती है. अशोक पाठक ने राधिका के शराबी पति की भूमिका निभाई है. अशोक पाठक अपनी डायलॉग डिलीवरी, कॉमिक टाइमिंग से सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे. अशोक पिछले 11 साल से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)