Best Science Fiction Movies On OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर तमाम व्यूवर्स (Viewers) साइंस फिक्शन के दीवाने होते है और इसी चीज को देखते हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर एक से बढ़कर एक साइंस फिक्शन मूवीज मौजूद हैं. अगर आप भी साइंस फिक्शन फिल्मों के शौकीन हो तो फिर आपको नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल 'कारगो (Cargo)' से लेकर 'द मैट्रिक सीरीज (The Matrix Series)' को जरूर देखना चाहिए.


'कारगो (Cargo)'


इस फिल्म में दो राक्षसो की बहुत इमोशनली स्टोरी को दिखाया गया है. फिल्म में विक्रांत मैसी और श्वेता त्रिपाठी ने अपने काम से बहुत ही वाहवाही बटोरी थी. इस बेहतरीन फिल्म को आरती कड़व (Arati Kadav) ने डायरेक्ट किया था.


'रेडी प्लेयर वन (Ready Player One)'


हॉलीवुड के बहुत ही जबरदस्त डायरेक्टर माने जाने वाले स्टीवन स्पीलबर्ग की ये फिल्म भी साइंस फिक्शन को पसंद करने वालों के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है. इस फिल्म में एक रियल वीडियो गेम में कीज और फॉर्च्यून की तलाश दिखाई गई है. फिल्म के सीन्स आपको बहुत ही बेहतरीन तरीके से आपको जोड़ने का काम करते हुए दिखेंगे.


'स्पेक्ट्रल (Spectral)'


डायरेक्टर निक मैथ्यू की ये फिल्म बहुत ही अलग टाइप की साइंस फिक्शन मूवी है. इस फिल्म की स्टोरी स्पेशल ऑप्स के इर्द गिर्द घूमती हुई नजर आती है. फिल्म को व्यूवर्स ने काफी ज्यादा पसंद किया था.


'द एडम प्रोजेक्ट (The Adam Project)'


इस बेहतरीन फिल्म की स्टोरी एक टाइम ट्रेवलर के आस पास घूमती है जो कि फ्यूचर को बचाने की कोशिश करता हुआ दिखता है. इस बेहतरीन फिल्म को शॉन लेवी ने डायरेक्ट किया था.


'द मैट्रिक सीरीज (The Matrix Series)'


साइंस फिक्शन के दीवानों को ये एक बहुत ही शानदार सीरीज है. इस सीरीज में इस बात को दिखाया गया है कि मशीनों के ग्रह पर कब्जा कर लेने के बाद कैमिकल की मदद से कैसे सूर्य को ब्लॉक कर देते हैं. इस फिल्म के सीन्स देखने लायक है.


बच्चन पांडे से लेकर मिमी तक... 'फर्जी' एक्ट्रेस कृति सेनन की इन धांसू फिल्मों का OTT पर ले सकते हैं मजा, देखें लिस्ट