MrBeast को पछाड़कर सबसे आगे निकले Carry Minati, देखिए टॉप-10 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की लिस्ट
Top 10 Social Media Influencer Of May 2024: मई 2024 में भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए गए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की लिस्ट आ चुकी है. इसमें पहले नंबर पर कैरी मिनाटी रहे.
![MrBeast को पछाड़कर सबसे आगे निकले Carry Minati, देखिए टॉप-10 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की लिस्ट Carry Minati ashish chanchlani bhuvan bam mrbeast see top 10 social media influencer list of may 2024 MrBeast को पछाड़कर सबसे आगे निकले Carry Minati, देखिए टॉप-10 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/10/1f828b1b1e852555c87abb3208256a641718036715757920_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Top 10 Social Media Influencer Of May 2024: आज के समय में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का भी एक अलग ही रुतबा है. बॉलीवुड सेलेब्स और क्रिकेटर्स की तरह सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पहचान रखने लगे हैं. मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जहां भी जाते हैं वहां उन्हें खूब प्यार और सम्मान मिलता है. उन्हें किसी सेलेब्स और क्रिकेटर की तरह ट्रीट किया जाता है.
देश-दुनिया में कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बहुत पॉपुलर है. हम आपको बताएंगे मई 2024 में भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए गए टॉप-10 इन्फ्लुएंसर के बारे में. खास बात यह है कि इनमें एक विदेशी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी शामिल है.
नंबर 1 पर कैरी मिनाटी
View this post on Instagram
ऑरमैक्स मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मशहूर कैरी मिनाटी (अजेय नागर) इस मामले में पहले नंबर पर मौजूद है. एक टिक टॉक स्टार को रोस्ट करके यूट्यूब की दुनिया में तहलका मचाने वाले कैरी को मई 2024 में भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया गया है. उन्हें फैंस का खूब प्यार मिला है.
भुवन बाम
View this post on Instagram
भुवन बाम को भला कौन नहीं जनता है. भुवन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. वहीं मई 2024 में सबसे ज्यादा पसंद किए गए सोशल मीडया इन्फ्लुएंसर में उन्हें दूसर स्थान मिला है.
आशीष चंचलानी
View this post on Instagram
अपनी कड़ी मेहनत के दम पर आशीष चंचलानी ने बड़ा नाम कमाया है. उनके वीडियो लोगों को काफी पसंद आते हैं. इस सोशल मीडिया स्टार को मई 2024 में सबसे ज्यादा पसंद किए गए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर में तीसरा स्थान दिया गया है.
संदीप माहेश्वरी
View this post on Instagram
संदीप माहेश्वरी एक पॉपुलर युट्यूबर हैं. इसके अलावा उनकी पहचान एक बेहतरीन मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में भी होती हैं. वे इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद है.
MrBeast (जिमी डॉनल्डसन)
View this post on Instagram
MrBeast नाम से पहचान रखने वाले जिमी डॉनल्डसन यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाले युट्यूबर है. MrBeast ने टी-सीरीज को पछाड़कर हाल ही में यह मुकाम हासिल किया है. वहीं मई 2024 में भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए गए सोशल मीडया इन्फ्लुएंसर की लिस्ट में वे पांचवे नंबर पर रहे.
ध्रुव राठी
View this post on Instagram
भारतीय यूट्यूबर और व्लॉगर ध्रुव राठी हमेशा से ही सरकार और उसकी नीतियों को लेकर बोलते रहे हैं. उन्हें इस लिस्ट में छठा स्थान मिला है.
मदन गौरी
View this post on Instagram
सातवे नंबर पर मौजूद है मदन गौरी. 31 वर्षीय मदन गौरी के इंस्टाग्राम पर तीन मिलियन से ज्यादा फ़ॉलोअर्स हैं. वहीं यूट्यब पर उनके 7 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है.
रणवीर अल्लाहबादिया
View this post on Instagram
आठवां स्थान मिला है रणवीर अल्लाहबादिया को. रणबीर के सोशल मीडिया फॉलोअर्स तेजी से बढ़े हैं. वे सोशल मीडिया पर अपने पॉडकास्ट के चलते काफी मशहूर है. उनके पॉडकास्ट पर अब तक कई मशहूर हस्तियां आ चुकी हैं.
टेक्निकल गुरूजी
View this post on Instagram
लोगों को टेक्नॉलजी के बारे में बेहद अच्छे से बताने वाले टेक्निकल गुरूजी यानी कि गौरव चौधरी इस लिस्ट में नौवे नंबर पर रहे. गौरव की यूट्यूब और इंस्टाग्राम दोनों पर ही तगड़ी फॉलोइंग हैं.
फुकरा इंसान
View this post on Instagram
मई 2024 में 10 सबसे अधिक पसंद किए गए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की लिस्ट में आखिरी स्थान मिला है फुकरा इंसान के नाम से मशहूर अभिषेक मल्हान को. 27 वर्षीय अभिषेक की भी सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फॉलोइंग है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)