Chandu Champion OTT Release Date: ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी ‘चंदू चैंपियन’, जानें- डेट और प्लेटफॉर्म
Chandu Champion: कार्तिक आर्यन की मच अवेटेड फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इसी के साथ लोग अब ये जानने के लिए भी बैचेन हो रहे हैं कि ये फिल्म ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी.
Chandu Champion OTT Release Date: कार्तिक आर्यन स्टारर स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ आज (14 जून) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. कबीर खान की डायरेक्शनल इस फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर के बाद से ही इसकी काफी चर्चा हो रही थी. 140 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट में बनी ‘चंदू चैंपियन’ भारत के पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की इंस्पायरिंग सच्ची कहानी है. यह फिल्म पेटकर के एक सैनिक और मुक्केबाज से गंभीर चोटों से उबरकर एक चैंपियन तैराक बनने की इमोशनल कर देने वाली जर्नी भी है. फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और अब इसके ओटीटी रिलीज की चर्चा भी शरू हो गई है. चलिए यहां जानते हैं ये फिल्म ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी.
‘चंदू चैंपियन’ ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज?
साल 2024 की मच अवेटेड फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ फाइनली बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है. वहीं अब इस फिल्म की ओटीटी रिलीज के लिए भी फैंस बेसब्र हो रहे हैं.हालांकि 'चंदू चैंपियन' के मेकर्स ने अभी तक इस फिल्म की ओटीटी रिलीज की तारीख कंफर्म नहीं की है. वहीं लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेजॉन प्राइम वीडियो ने ‘चंदू चैंपियन’ के लिए ओटीटी राइट्स् सिक्योर कर लिए हैं. ये फिल्म अपनी थिएट्रिकरल रिलीज के लगभग दो महीने बाद, शायद जुलाई के अंत या अगस्त की शुरुआत में अपना डिजिटल डेब्यू कर सकती है. हालांकि, ऑफिशियल कंफर्मेशन और एक्चुअल प्रीमियर डेट अनाउंस होने का इंतजार है.
‘चंदू चैंपियन’ स्टार कास्ट
नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और कबीर खान फिल्म्स द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, भुवन अरोड़ा, राजपाल यादव, यशपाल शर्मा, विजय राज, अनिरुद्ध दवे, पलक लालवानी और अन्य कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा यूए सर्टिफिक्शन दिया गया है और इसका रनटाइम 143 मिनट है, जो 2 घंटे और 23 मिनट के बराबर है.
‘चंदू चैंपियन’ मुरलीकांत पेटकर की बायोपिक है
‘सत्यप्रेम की कथा’ के बाद ‘चंदू चैंपियन’ से कार्तिक आर्यन ने बड़े पर्दे पर कमबैक किया है. ये फिल्म भारत के पहले पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की कहानी है. फिल्म में कार्तिक ने मुरलीकांत पेटकर के किरदार में जान फूंक दी है. पेटकर की जर्नी एक सैनिक और मुक्केबाज से लेकर एक फेमस तैराक बनने तक की है. कबीर खान द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग लंदन, जम्मू-कश्मीर और सहित कई लोकेशन पर की गई थी. दर्शक उस दौर को देखने की उम्मीद कर सकते हैं जब उन्होंने 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारतीय सेना में सेवा की थी. इस युद्ध में 2,862 भारतीय सैनिक मारे गए थे, जबकि मुरलीकांत पेटकर घायल हो गए थे.
यह भी पढ़ें: 'ये हैं मोहब्बतें' की 'रूही' ने खरीदा सपनों का आशियाना, वीडियो शेयर अदिति भाटिया ने दिखाया अपना 'नया घर'