Deepika Padukone Movies On OTT: इस साल 25 जनवरी को रिलीज हुई 'पठान (Pathaan)' में अपने जबरदस्त काम से दर्शकों का दिल लूटने वाली दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपने फिल्मी करियर (Film Career) में एक से बढ़कर एक मूवीज में काम कर चुकी हैं. दीपिका पादुकोण की फिल्में पसंद करने वाले उनके तमाम फैंस ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर एक्ट्रेस (Actress) की 'चैन्नई एक्सप्रेस (Chennai Express)' से लेकर 'पठान' तक इन मूवीज (Movies) का मजा ले सकते हैं.
'चैन्नई एक्सप्रेस (Chennai Express)'
रोहित शेट्टी के द्वारा डायरेक्ट इस मूवी में दीपिका पादुकोण के काम को बहुत सराहा गया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. एक्ट्रेस के तमाम फैम इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
'रेस 2 (Race 2)'
नेटफ्लिकस पर मौजूद इस फिल्म में दीपिका ने अपने एक अलग ही स्टाइल से दर्शकों का दिल अपने नाम कर लिया था. फिल्म उनकी और सैफ अली खान की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था.
'बाजीराव मस्तानी (Bajirao Mastani)'
संजय लीला भंसाली की इस हिस्टोरिकल फिल्म में दीपिका पादुकोण ने बहुत ही शानदार तरीके से 'मस्तानी' का रोल निभाया था. मूवी में उनकी जबरदस्त एक्टिंग ने खूब वाहवाही लूटी थी. ओटीटी व्यूअर्स उनकी इस फिल्म को जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.
'ओम शांति ओम (Om Shanti Om)'
साल में आई इस फिल्म से दीपिका पादुकोण ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. फिल्म में उनके डबल रोल ने धूम मचाकर रख दी थी. इस मूवी को देखने की चाह रखने वाले तमाम दर्शक इसे नेटफ्लिक्स पर देखकर मजा ले सकते हैं.
'पठान (Pathaan)'
इस साल आई इस मूवी में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के किरदार को खूब पसंद किया गया. ओटीटी व्यूअर्स (OTT Viewers) इस फिल्म का काफी दिनों वेट कर रहे हैं. अब इस जबरदस्त मूवी को डिज्नी+हाटस्टार (Disney+Hotstar) पर 22 मार्च को रिलीज कर दिया जाएगा.
Ranveer Singh नहीं ये दिग्गज था Padmaavat में 'अलाउद्दीन खिलजी' के रोल के लिए डायरेक्टर की पहली पसंद