The Struggle Of Rajesh Tailang: रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) स्टारर 'छतरीवाली (Chhatriwali)' में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाले राजेश तैलंग का ओटीटी वर्ल्ड में अलग ही क्रेज है. राजेश तैलंग (Rajesh Tailang) को बहुत ही जबरदस्त कलाकार माना जाता है. आज वो जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने में एक्टर को पूरे 20 सालों का टाइम लगा है. आइए जानते हैं इस बेहतरीन एक्टर के करियर स्ट्रगल जर्नी के बारे में सब कुछ.


इस मूवी से रखा कदम


अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद राजेश तैलंग ने फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाना का फैसला किया. कुछ टाइम तक धक्के खाने के बाद एक्टर ने साल 1998 में आई 'हजार चौरासी की मां' से एक छोटे से रोल से मूवीज में कदम रखा.


इन मूवीज में किया काम


फिल्मों में कदम रखने के बाद राजेश तैलंग को 6 सालों तक काम नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने 'देव' में काम किया. इस मूवी के बाद एक्टर ने आमिर खान की 'मंगल पांडे' में एक छोटी सी भूमिका निभाई. इन मूवीज में काम करने के बाद भी राजेश तैंलग को काम के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा. हालांकि राजेश तैलंग ने कहीं पर हार नहीं मानी, और अपनी कोशिश में लगे रहे. इसी दौरान उन्होंने 'प्रेत', 'उमरिका' और 'हसीना पारकर' जैसी मूवीज में काम कर अपनी पहचान बनाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें वो नाम और पहचान नहीं मिला. जिसके लिए वो मुम्बई में आए थे.


ओटीटी से मिली पहचान


इसके बाद साल 2018 में राजेश तैलंग (Rajesh Tailang) को प्राइम वीडियो (Prime Video) पर रिलीज हुई 'मिर्जापुर (Mirzapur)' में 'रामाकांत पंडित' का रोल मिला. इस वेबसीरीज में एक्टर ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों का दिल अपने नाम कर लिया. इस सीरीज में काम करने के बाद राजेश तैंलग ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.


इस तरह से मिली थी रवीना को सलमान के साथ आई उनकी फर्स्ट मूवी, एक्ट्रेस ने किया पुराने दिनों को याद