सेक्स एजुकेशन के चैप्टर पर स्कूल में शर्मा जाती थीं रकुल प्रीत सिंह, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा
Rakul Preet Singh: ग्लैमर वर्ल्ड की मशहूर अदाकारा रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'छतरीवाली' आज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने एक बायोलॉजी टीचर का रोल निभाया है.
Rakul Preet Singh Share Memory: आए दिन अपने लुक्स, स्टाइल और फिल्मों (Films) को लेकर लाइमलाइट में रहने वाली फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) की मशहूर अदाकारा (Actress) रकुल प्रीत सिंह इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं. एक्ट्रेस की फिल्म 'छतरीवाली (Chhatriwali)' 20 जनवरी को ओटीटी (OTT) पर रिलीज हो गई है. फिल्म में बॉयोलॉजी (Biology) के चैप्टर पढ़ाने वाली एक्ट्रेस ने अपने स्कूल (School) के दिनों को लेकर कुछ बहुत ही मजेदार बातों का खुलासा भी कर चुकी हैं.
रकुल प्रीत सिंह का खुलासा
रकुल प्रीत सिंह ने 'छतरीवाली' में एक ऐसी टीचर को रोल निभाया है जो कि अपने स्टूडेंट्स को खुलकर सेक्स एजुकेशन के बारे में बताती है. इसी के साथ अभी कुछ दिन पहले न्यूज 18 से बात करते हुए रकुल प्रीत सिंह ने ये भी कहा था कि स्कूलों में पूरी तरह से सेक्स एजुकेशन को अनिवार्य कर देना चाहिए. इसी के साथ जब उस बातचीत में एक्ट्रेस के स्कूल के दिनों के बारे में पूछा गया कि जब आपके सामने ये चैप्टर आते थे तो आप क्या करती थी तो इस बात का जवाब देते हुए रकुल प्रीत सिंह ने कहा कि 'सेक्स एजुकेशन के चैप्टर वो और मैं और मेरे फ्रेंड्स हसने के साथ शर्मा जाते थे. इसके साथ हमलोग कोई भी सवाल नहीं पूछते थे और बस हम इस बात पर ध्यान देते थे कि कुछ भी करके अब इस क्लास को खत्म हो जाना चाहिए क्योंकि मै उस क्लास के खत्म होने का वेट करती थी.'
इस प्लेटफॉर्म पर ले मजा
रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) की इस बेहतरीन फिल्म छतरीवाली का मजा उनके फैंस ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म जी 5 (Zee 5) पर ले सकते हैं. इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह के अलावा सुमित व्यास (Sumeet Vyas) और राकेश बेदी (Rakesh Bedi) जैसे कलाकारों ने अपनी एक्टिंग (Acting) का जलवा दिखाया है.
अब इस रिएल्टी शो से जलवा दिखाती हुई नजर आएंगी Hansika Motwani, वीडियो शेयर कर किया खुलासा