Chris Hemsworth Extraction 2: हॉलीवुड सुपरस्टार क्रिस हेम्सवर्थ (Chris Hemsworth) किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. अपनी कमाल की एक्टिंग और दमदार पर्सनैलिटी के लिए क्रिस का नाम काफी मशहूर है. साल 2020 क्रिस हेम्सवर्थ की फिल्म एक्सट्रैक्शन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने सबका दिल जीता था, इस बीच इस फिल्म के पार्ट 2 यानी एक्सट्रैक्शन 2 (Extraction 2) का फर्स्ट लुक वीडियो सामने आ गया है. जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है.


एक्सट्रैक्शन 2 होगी और भी धमाकेदार


नेटफ्लिक्स ने संडे को अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर एक्सट्रैक्शन 2 का फर्स्ट लुक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि क्रिस हेम्सवर्थ टेलर रैक के किरदार में नए मिशन पर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं. क्रिस के लिए ये सफर आसान होने वाला नहीं है.


पार्ट वन की तरह इस बार भी एक्सट्रैक्शन 2 में क्रिस को काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. फिल्म एक्सट्रैक्शन 2 के इस फर्स्ट लुक वीडियो से इस बात अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि पार्ट वन से इस बार एक्शन और रोमांच दोगुना धमाकेदार होने वाला है.


एक्सट्रैक्शन 2 के इस वीडियो ने फैंस की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है. मालूम हो कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के टुडम इवेंट के तहत इंग्लिश एडिशन में फिल्म एक्सट्रैक्शन 2 का ये फर्स्ट लुक वीडियो रिलीज किया गया है. 



एक्सट्रैक्शन 2 का सबको इंतजार


फिल्म एक्सट्रैक्शन के पहले पार्ट में बॉलीवुड सुपरस्टार रणदीप हुड्डा को भी दिखाया गया था. एक्सट्रैक्शन कहानी भारत के साथ-साथ बांग्लादेश के कई इलाकों को दर्शाती हुईं दिखाई दी थी. हालांकि एक्सट्रैक्शन 2 (Extraction 2) के फर्स्ट लुक वीडियो से ये तो साफ जाहिर हो रहा है कि इस बार शायद ही एक्सट्रैक्शन में भारत की झलक देखने को मिले. मालूम हो कि एक्सट्रैक्शन 2 की रिलीज डेट अभी कंफर्म नहीं हुई है. बता दें कि इस फिल्म का डायरेक्शन सैम हारग्रेव ने किया है.


ये भी पढ़ें-


Raju Srivastav: राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने बयां किया दर्द, कहा- पापा हॉस्पिटल में कुछ भी नहीं बोले


Chup Box Office Collection: सनी देओल-दुलकर सलमान की फिल्म का फीका पड़ा जादू, दूसरे दिन किया इतना बिजनेस