Christmas 2022 Romatic Fillms On OTT: हर कोई क्रिसमस फेस्टिव मूड में है. वैसे भी इस बार क्रिसमस वीकेंड पर पड़ रहा है, इसलिए बहुत से लोग अपने स्वीटहार्ट के साथ क्रिसमस को खास अंदाज में सेलिब्रेट करने का भी सोच रहे हैं. ऐसे में आप अपने समवन स्पेशल के साथ सर्दी के इस मौसम में नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी+हॉटस्टार और कई दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इन रोमांटिक मूवीज को एंजॉय कर सकते हैं.


फॉलिंग फॉर क्रिसमस
फॉलिंग फॉर क्रिसमस में लिंडसे लोहान को एक बिगड़ैल उत्तराधिकारी के रूप में दिखाया गया है. एक स्कीइंग दुर्घटना के दौरान, वह अपनी याददाश्त खो देती है और एक ऐसे यंग लड़के से मिलती हैं जिसकी पत्नी की मौत हो चुकी है. ये लड़का उनकी देखभाल करता है और फिर उन्हें प्यार हो जाता है. इस रोमांटिक फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.



लास्ट क्रिसमस
एक स्ट्रग्लिंग क्रिसमस स्टोर मालिक की लाइफ उस पल पूरी तरह से बदल जाती है जब उसका सामना एक अजनबी से होता है. प्यार में पड़ने की प्रक्रिया उसे अपने बारे में कई सच्चाईयां सिखाती है. प्राइम वीडियो में आपके लिए लास्ट क्रिसमस स्ट्रीमिंग है.



द हॉलिडे
‘द हॉलिडे’ सबसे फेमस क्रिसमस फिल्मों में से एक है. ये फिल्म 2006 में आई थी, लेकिन कई लोगों के लिए ये फिल्म फॉरएवर फेवरेट है. छुट्टियों के दौरान अपना घर बदलते समय, दो महिलाएं एक-दूसरे का जीवन जीती हैं. फिल्म प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है.


[


जब हैरी मैट सैली
'जब हैरी मैट सैली' काफी बेहतरी फिल्म है. इसमें दो ऐसे दोस्तों की कहानी दिखाई गई है, जो ये पता लगाते हैं क्या एक लड़का और लड़की कभी दोस्त बन सकते हैं. इस फिल्म में क्रिसमस के लिए एक से बढ़कर एक सॉन्ग भी हैं. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो और एचबीओ मैक्स पर अवेलेबल है.



लव हार्ड
लॉस एंजिल्स में एक राइटर की कहानी है. वह अपने बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए पूरी कोशिश करती दिखती है. इस फिल्म में लव ट्रायएंगल है. जो आपको देखने पर काफी रोमांचित करेगा. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग हो रही है. क्रिसमस के मौके पर अपने समवन स्पेशल के साथ ये फिल्म देखना बेहतरीन रहेगा.



ये भी पढ़ें:-करीना-फरदीन के लव मेकिंग सीन को देख आग बबूला हो गए थे शाहिद, हो गई थी मारपीट, जानें पूरा किस्सा