(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'जितने रोल किए उन सभी में ये किरदार मुश्किल', 'कथा अनकही' को लेकर Aditi Sharma का खुलासा
Aditi Sharma: 'लेडीज वर्सेज रिकी बहल' में अपनी शानदार एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली अदिती शर्मा अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं.
Aditi Sharma Talk About To Her Self: पिछले कई सालों से ग्लैमर वर्ल्ड (Glamour World) से दूर चल रही मशहूर एक्ट्रेस (Actress) अदिती शर्मा अपने आने वाले ड्रामा 'कथा अनकही (Katha Ankahee)' को लेकर एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गई हैं. हाल ही में अदिती शर्मा ने अपने दिए एक इंटरव्यू में अपने फिल्मी करियर (Film Career) को लेकर दिलचस्प बातें शेयर की हैं.
अदिती शर्मा का खुलासा
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए अदिती शर्मा अपने नए शो 'कथा अनकही' के बारे में बता करते हुए कहा ''कथा अनकही' तुर्की के मशहूर ड्रामा थाउजेंट्स वन नाइट्स का आफिशियल हिंदी रिमेक है. इस स्टोरी में कुछ ऐसा होता है जिसकी वजह से लाइफ में सब उल्टा होना लगता है. ये एक अलग टाइप की लव स्टीरी है. इस ड्रामें मेरा रोल काफी मुश्किल रहा और अब तक मैने जितने किरदार निभाए हैं उन सभी से मेरा ये कैरेक्टर काफी मुश्किल रहा.'
फैमिली के बारे में
अपनी बात को जारी रखते हुए अदिती ने आगे कहा कि 'मेरी फैमिली ने जितना हो सकता था उससे ज्यादा सपोर्ट किया. मेरी मां मेरे मुंबई जाने की वजह से अपनी टीचिंग की जॉब तक छोड़ चुकी है और वो हर हाल में मेरी हेल्प करने के लिए बेचैन रहा करती थी. हालांकी अब मैं लखनऊ में ही रहती हूं और यहां पर मेरे कुछ ऐसे दोस्त हैं जो बिलकुल मेरी फैमिली की तरह ही हैं.'
अदिती की राय
इसके साथ अदिती शर्मा (Aditi Sharma) फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के लिए उत्सुक लोगों को राय देती हुई कहती हैं कि 'जो भी दोस्त फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) को ज्वाइन करना चाहते हैं वो सबसे पहले ग्रेजुएशन (Graduation) पूरा करें और उसके बाद फिल्ममेकिंग (Film Making) का कोर्स करके ही उस दिशा में जाना चाहिए, और आपको बता दूं कि मेरे पैरेंट्स ने कंपटीशन जीतने के बाद कॉलेज पढ़ाई (Education) पूरी के लिए भेज दिया था.'