Priyanka Chopra Movies On OTT: बॉलीवुड में प्रियंका चोपड़ा की अपनी एक अलग धाक है. प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी आने वाली स्पाई थ्रिलर (Spy Thriller) वेबसीरीज 'सिटाडेल (Citadel)' के प्रमोशन में बिजी हैं. प्रियंका के फैंस को इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन अगर आपसे एकट्रेस (Actress) की इस वेबसीरीज (Web Series) का वेट नहीं हो पा रहा है, तो उसेसे पहले ओटीटी (OTT) पर अवेलेबल प्रियंका की 'ऐतराज (Aitraaz)' से लेकर 'फैशन (Fashion)' तक इन जबरदस्त मूवीज (Movies) को एंजॉय किया जा सकता है.


'ऐतराज (Aitraaz)'


जी5 पर मौजूद इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने निगेटिव रोल कर धमाल मचा दिया था. मूवी में अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए प्रियंका ने दर्शकों के साथ क्रिटिक्स की भी तारीफें अपने नाम कर ली थी.


'बाजीराव मस्तानी (Bajirao Mastani)'


संजय लीला भंसाली के द्वारा इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने अपनी शानदार अदाएगी से दर्शकों का दिल जीत लिया था. व्यूअर्स को उनका रोल काफी पसंद आया. जियो सिनेमा पर अवेलेबल इस फिल्म के लिए प्रियंका को फिल्मफेयर में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया था.


'बर्फी (Barfi)'


इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा की एक्टिंग ने दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया था. मूवी में उन्होंने रणबीर कपूर की वाइफ का रोल निभाया है. एक्ट्रेस के तमाम चाहने वाले इस फिल्म का मजा नेटफ्लिक्स पर उठा सकते हैं. आईएमडीबी ने उनकी इस मूवी 8.1 की रेटिंग दी है.


'मैरी कॉम (Mary Kom)'


इस बॉयोपिक फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने देश की मशहूर फीमेल बॉक्सर मैरी कॉम का रोल निभाया है. इस स्पोर्ट मूवी में भी प्रियंका चोपड़ा ने बहुत ही शानदार एक्टिंग की है. व्यूअर्स इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.


'फैशन (Fashion)'


इन सबके साथ साल 2008 में आई प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की ये फिल्म दर्शकों के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है. नेटफ्लिक्स (Netflix) पर मौजूद इस मूवी में बेहतरीन काम के लिए प्रियंका को नेशनल अवॉर्ड (National Award) से भी सम्मानित किया गया था.


पहली बार इंडिया आईं प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती को कैसा लगा देश? एक्ट्रेस ने बताया