5 Reasons To Watch Citadel Honey Bunny: सिटाडेल का स्पाई यूनिवर्स अब इंडिया में भी एंट्री कर चुका है. इस यूनिवर्स की पहली सीरीज गेम ऑफ थ्रोन्स वाले रिचर्ड मैडन और इंटरनेशनल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने स्पाई एजेंसी से दुनिया को बचाने की शुरुआत की थी. साल 2023 में इसके आने के बाद इस यूनिवर्स की दूसरी किस्त सिटाडेल डायना भी रिलीज की गई.


पहली सीरीज अमेरिकन थी तो दूसरी इटैलियन. अब इसकी तीसरी किस्त यानी सिटाडेल: हनी बनी भी रिलीज हो चुकी है. इसमें वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु हैं. आपको बता दें कि ये सीरीज इस यूनिवर्स में बनी पहले की दो सीरीज हर मामले में बेहतर है.


सिटाडेल: हनी बनी देखने की 5 वजहें


अमेजन पर आई इस सीरीज को रिव्यूवर्स ने अच्छी रेटिंग दी है. लेकिन अगर आप इस सीरीज के बारे में मोटे तौर पर सिर्फ इतना जानना चाहते हैं कि ये सीरीज देखने लायक है या  नहीं? तो आपको हम 5 वजहों सहित बताते हैं कि ये सीरीज देखने लायक क्यों है?




देसी सीरीज में मिलेगा इंटरनेशनल मजा
वरुण धवन और सामंथा सीरीज में लीड कैरेक्टर्स निभा रहे हैं. दोनों स्पाई हैं. सीरीज का बैकग्राउंड इंडियन है. मुंबई और नैनीताल जैसी लोकेशन पर बनाई गई इस सीरीज की खासियत है कि इसे इंटरनेशनल दर्शकों और देसी दर्शकों दोनों का ख्याल रखा गया है.सीरीज का म्यूजिक, सीन्स सभी का लेवल इंटरनेशनल है. सीरीज देखते समय आंखों को कुछ नयापन जरूर महसूस होगा.


वरुण-सामंथा की जोड़ी
वरुण-सामंथा की जोड़ी देखकर आप प्रियंका चोपड़ा वाली सिटाडेल में बनाई गई जोड़ी को भूल जाएंगे. इस जोड़ी के बीच अलग तरह का कॉन्फिडेंस और गजब की ट्यूनिंग दिखी है. दोनों की एक्टिंग भी कमाल है. इसके अलावा, केके मेनन की एक्टिंग के लिए भी आपको इस सीरीज पर क्लिक जरूर करना चाहिए.




दमदार एक्शन
सिटाडेल यूनिवर्स की खास बात इसके एक्शन हैं. सीरीज देखते समय आपको एहसास होगा कि सामंथा और वरुण धवन ने इसके पहले कभी भी इतने बेहतरीन एक्शन नहीं किए हैं. एक्शन कोरियोग्राफी एकदम सटीक और किसी बेहतरीन हॉलीवुड फिल्म जैसी है. जिसे देखते समयआपको बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में आजकल दिखाए जा रहे जबरन के एक्शन बेकार लगने लगेंगे. आपको एहसास होगा कि आप जेसन बॉर्न जैसे किसी फाइटर को लड़ते हुए देख रहे हैं.


दमदार कहानी और ट्विस्ट और प्लॉट
कहानी में बहुत कुछ बताना स्पॉइलर देने जैसा है, लेकिन यकीन मानिए थोड़ी-थोड़ी देर में दिखाए गए ट्विस्ट और कहानी पेश करने का तरीका सीरीज के डायरेक्टर राज एंड डीके ने बेहद कमाल रखा है. आपको उनकी फिल्म 99 की थोड़ी बहुत याद जरूर आ जाएगी.




90s वाला इंडिया देखिए नएपन के साथ
90s और फिर अर्ली 2000 कैसा रहा होगा, ये आपने कई फिल्मों में देखा होगा. लेकिन इस सीरीज में उसे बेहद सहज और नएपन के साथ दिखाया गया है. हेयरस्टाइल, गाने, माहौल, घर, हाईटेक मशीन सब कुछ उसी दौर की हैं. ये सब कुछ देखते समय आप सिटाडेल की बाकी दोनों सीरीज से इसे बेहतर पाएंगे.


और पढ़ें: Singham Again Box Office Collection Day 8: बंपर कमाई के बावजूद 'सिंघम अगेन' नुकसान में, क्या निकाल पाएगी बजट? जानें कलेक्शन