Citadel Series Twitter Review मोस्ट अवेटेड प्राइम वीडियो सीरीज ‘सिटाडेल’ फाइनली शुक्रवार को प्रीमियर हो गई. इस सीरीज में ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा और हॉलीवुड स्टार रिचर्ड मैडेन लीड रोल में है. इस इंटरनेशनल स्पाई सीरीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार था हालांकि रिलीज होने के बाद ट्विटर पर शो को मिक्सड रिव्यू मिला है. जहां कुछ लोग प्रियंका की परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं तो कई ने सीरीज को बेहद खराब बताया है.


ट्विटर पर क्या है ‘सिटाडेल’ को लेकर रिव्यू
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘सिटाडेल’प्राइम वीडियो की सबसे महंगी सीरीज है. इसे 300 मिलियन डॉलj के बड़े बजट में बनाया गया है. वहीं एक यूजर ने इस पर सवाल खड़े करते हुए लिखा, “ओह बॉय ‘सिटाडेल’ सबसे खराब नया शो है जिसे मैंने देखा. प्लेसहोल्डर डायलॉग के साथ रफ ट्रीटमेंट पर लुढ़का हुआ कैमरा जैसा लगता है. क्रेडिट के बाद, हर एपिसोड केवल 30 मिनट लंबा है. रिचर्ड मैडेन अपनी जान बचाने के लिए अमेरिकी एक्सेंट नहीं बोल सकते. 300 मिलियन डॉलर बर्बाद.”


 






दो महीने बाद किसी को याद नहीं रहेगा शो
एक और यूजर ने लिखा, “ सिटाडेल सबसे खराब चीजों में से है जो मैंने कभी देखी हैं. 300 मिलियन डॉलर का शो दो महीने बाद किसी को याद भी नहीं होगा.”एक ने लिखा,” सीरीज एवरेज है. मुझे नहीं लगता कि दूसरा सीजन होना चाहिए...लेकिन यह सिर्फ मेरी राय है. आशा है कि वह अपना ध्यान छोटी हार्ड हिटिंग फिल्मों पर फोकस करेंगी जो इस तरह के नॉर्मल टेंट पोल कंटेंट के बजाय इनोवेटिव हों.


 






 


 



 










कुछ ने जमकर की ‘सिटाडेल’ की तारीफ
हालांकि कुछ  ‘सिटाडेल’ काफी पसंद आई हैं. और उन्होंने सीरीज की काफी तारीफ भी की है.


 





 











बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन स्टारर ‘सिटाडेल’ के दो एपिसोड 28 अप्रैल से  प्रीमियर हो रहे हैं. वहीं बाकी के चार एपिसोड अब 26 मई तक जारी किए जाएंगे.


ये भी पढ़ें:-Shah Rukh Khan ने पत्नी Gauri Khan के साथ दार्जिलिंग में मनाया था हनीमून, सामने आई कपल की सालों पुरानी फोटो