हो जाइए तैयार! इस वीक 'सिटाडेल' के साथ ये सीरीज और मूवीज देंगी ओटीटी पर दस्तक, देखें पूरी लिस्ट
Upcoming Release On OTT: ओटीटी व्यूअर्स के लिए अप्रैल का लास्ट वीक बहुत ही कमाल का रहने वाला है. इस हफ्ते ओटीटी पर सिटाडेल के साथ कुछ बेहतरीन फिल्में और वेबसीरीज रिलीज के लिए तैयार है.
Citadel and Others Release On OTT: ओटीटी व्यूअर्स को हर वीक न्यू रिलीज का बहुत ही दिल से इंतजार रहता है. हर हफ्ते नई वेबसीरीज (Web Series) और मूवीज का वेट करने वाले दर्शकों (Viewers) के लिए ये हफ्ता बहुत ही शानदार रहने वाला है. इस वीक प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) स्टारर 'सिटाडेल (Citadel)' से लेकर 'यू टर्न (U Turn)' तक ये सीरीज और फिल्में (Movies) ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं.
'सिटाडेल (Citadel)'
प्रियंका चोपड़ा की इस वेबसीरीज का दर्शकों को काफी टाइम से इंतजार है. इस सीरीज में प्रियंका चोपड़ा जासूस बनकर दमदार तरीके से एक्शन करती हुई नजर आने वाली हैं. स्पाई थ्रिलर को पसंद करने वाले तमाम व्यूअर्स के लिए ये बहुत ही जबरदस्त एंटरटेनिंग डोज साबित हो सकती है. 'सिटाडेल' को ओटीटी व्यूअर्स के लिए 28 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा.
'वेद (Ved)'
आईएमडीबी से 7.8 की रेटिंग लेने वाली ये फिल्म 28 अप्रैल को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी. इस मराठी मूवी को रितेश देशमुख ने डायरेक्ट किया है. इस मूवी से रितेश देशमुख ने एक्टर से डायरेक्टर तक का सफर किया है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस फिल्म का दर्शकों का काफी दिनों से इंतजार है.
'पीटर पैन और वेंडी (Peter Pan and Wendy)'
एडवेंचर और फैंटेसी मूवीज को पसंद करने वालों के लिए ये फिल्म बहुत अच्छा ऑप्शन है. डेविड लोवी के द्वारा डायरेक्ट इस मूवी का व्यूअर्स को काफी दिनों से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इंतजार है. ओटीटी व्यूअर्स के लिए ये फिल्म 28 अप्रैल को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी.
'यू टर्न (U Turn)'
इन सबके साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ये फिल्म भी रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस मूवी में दर्शकों को बहुत ही इंट्रेस्टिंग थ्रिलर स्टोरी (Thriller Story) देखने को मिलने वाली है. ओटीटी व्यूअर्स (OTT Viewers) के लिए ये फिल्म 28 अप्रैल को जी5 (Zee5) पर रिलीज की जाएगी.
'अंतिम' से लेकर 'जय हो' तक ये रही सलमान खान की बेस्ट क्राइम मूवीज, ओटीटी पर देखकर करें एंजॉय