Netflix Weekly Top Trending Web Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स का पर फिल्मों और वेब सीरीज़ का इंतजार हर कोई बड़ी ही बेसब्री से करता है. हर सप्ताह नेटफ्लिक्स अपनी टॉप-10 वेब सीरीज और फिल्मों की लिस्ट जारी करता है. हाल ही में नेटफ्लिक्स इंडिया की ओर से फरवरी के दूसरे वीक की टॉप-10 वेब सीरीज की सूची को रिवील किया गया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस सप्ताह नेटफ्लिक्स कौन-कौन सी वेब सीरीज इस लिस्ट में शामिल हैं.
फिजिकल-100
नेटफ्लिक्स की इस सप्ताह की टॉप-10 वेब सीरीज की बात जाए तो इस मामले में दसवें नंबर पर साउथ कोरिया की पॉपुलर सीरीज फिजिकल-100 का नाम शामिल है. इस सीरीज में सौ कंटेस्टेंट्स के बीच फिटनेस का शानदार कॉम्पिटिशन दिखाया गया है.
क्रैश कोर्स इन रोमांस
साउथ कोरिया की लव ड्रामा वेब सीरीज क्रैश कोर्स इन रोमांस इस वीक नेटफ्लिक्स की टॉप सीरीज के मामले में 9वें नंबर पर काबिज है.
गिन्नी और जॉर्जिया-सीजन वन
कॉमेडी ड्रामा इंग्लिश वेब सीरीज गिन्नी और जॉर्जिया के इस सप्ताह नेटफ्लिक्स पर काफ़ी देखा गया है, जिसके चलते ये वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर नंबर 8 पर ट्रेंड कर रही है.
फौदा-4
पिछले तीन सीजन में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाली वेब सीरीज फौदा का सीजन-4 भी धमाल मचा रहा है. यही कारण है जो फौदा-4 नेटफ्लिक्स पर वीकली टॉप ट्रेडिंग वेब सीरीज के मामले में 7वें पायदान पर मौजूद है.
खाकी- द बिहार चैप्टर
एक्टर टैकर की शानदार वेब सीरीज इस सप्ताह नेटफ्लिक्स पर टॉप ट्रेडिंग वेब सीरीज के मामले में 6वें नंबर पर मौजूद है.
गिन्नी और जॉर्जिया-2
सीजन वन की तरह गिन्नी और जॉर्जिया की सीजन 2 भी नेटफ्लिक्स पर धमाल मचा रहा है. आलम ये है कि ये सीरीज इस वीक ट्रेडिंग में 5वें नंबर पर बनी हुई है.
न्यू एम्स्टर्डम
हॉलीवुड की शानदार मेडिकल ड्रामा वेब सीरीज न्यू एम्स्टर्डम इस वीक नेटफ्लिक्स पर नंबर-4 पर ट्रेंड कर रही हैं.
लॉकवुड एंड कंपनी
जासूसी की अनोखी कहनी दिखाती है . इंग्लिश वेब सीरीज का दबदबा इस वीक नेटफ्लिक्स पर बना हुआ है, जिसकी वजह से सीरीज तीसरे स्थान पर ट्रेंड कर रही है.
वेडनेसडे
हॉरर थ्रिलर वेब सीरीज वेडनेसडे का जलवा नेटफ्लिक्स पर इस सप्ताह भी कायम है. जिसके चलते ये वेब सीरीज इस टॉप -10 ट्रेडिंग वेब सीरीज के मामले में नंबर-2 पायदान पर मौजूद है.
क्लास
बात अगर इस वीक में ट्रेडिंग के मामले में नेटफ्लिक्स की नंबर वन वेब सीरीज की जाए तो इस मामले में हाल ही रिलीज हुई इंडियन सीरीज क्लास का नाम शामिल है.