Cricket Based Movies On Ott: IPL के माहौल में देख लें खेल पर बनी ये तीन फिल्में, क्रिकेट प्रेमियों को मूवीज से भी हो जाएगा प्यार
Cricket Based Movies On Ott: देश में इन दिनों आईपीएल का माहौल चल रहा है. ऐसे में क्रिकेट पर बनी कुछ बेहतरीन फिल्में हैं जिनको आप खाली वक्त में ओटीटी पर देख सकते हैं.
Cricket Based Movies On Ott: भारत में तीन चीजें सबसे ज्यादा चलती हैं, पहली राजनीति, दूसरा क्रिकेट और तीसरी फिल्में. क्रिकेट और फिल्मों का तो बहुत पुराना नाता है. बॉलीवुड में क्रिकेट पर आधारित कई फिल्में बनी हैं, जो कि हिट रही हैं. लेकिन आज हम आपको केवल क्रिकेट पर बनी तीन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि बेहतरीन हैं. जिनको आप आईपीएल के माहौल में वक्त निकालकर देख सकते हैं.
कौन प्रवीण तांबे?
कौन प्रवीण तांबे यह उस लेग स्पिनर की कहानी है, जिसने आईपीएल में 41 की उम्र में डेब्यू किया था. फिल्म क्रिकेटर प्रवीण तांबे की कहानी पर आधारित है. 7 मई 2013 को जयपुर में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला गया था. इसी मैच में 41 साल के प्रवीण तांबे ने डेब्यू किया था. प्रवीण तांबे में श्रेयस तलपड़े ने बेहतरीन अभिनय किया है. मैदान पर उन्हें किसी खिलाड़ी की नकल करते नहीं देखा गया. इस फिल्म को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार देख सकते हैं.
इकबाल
इकबाल क्रिकेट पर बनी कुछ यादगार फिल्मों में से एक है. इस फिल्म की कहानी कमाल की है. इकबाल बोलने और सुनने में अक्षम एक लड़के की कहानी है, जो कि भारतीय क्रिकेट टीम में क्रिकेटर बनने का सपना देखना चाहिए. नागेश कुकुनूर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में भी श्रेयस तलपड़े मुख्य भूमिका में हैं. श्रेयस के अलावा फिल्म में श्वेता बसु और नसीरुद्दीन शाह मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
जर्सी
जर्सी 2019 में आई तेलुगु फिल्म है. इस फिल्म का हिंदी में रीमेक भी बना है, जिसमें शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म में पिता और बेटे के बीच बेहतरीन बॉन्ड दिखाया गया है. क्रिकेट इस बॉन्ड को दोनों के बीच अच्छे से जोड़ता है. फिल्म में नानी, श्रद्धा श्रीनाथ मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Political Movies on OTT: चुनावी माहौल में जरूर देख लें ये तीन पॉलिटिकल फिल्में, डायलॉगबाजी और ड्रामा है भरपूर