Chahal Dhanashree: चहल संग रिश्ते में खटास की खबरों के बीच पत्नी धनश्री वर्मा का खुलासा, कहा- ‘मेरी सर्जरी होने वाली है और युजवेंद्र...’
Yuzvendra Chahal Wife Dhanashree verma: इंस्टाग्राम से चहल सरनेम हटाने के बाद से युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी सुर्खियों में चल रहे हैं. वहीं अब धनश्री ने इन सब पर बात की है.
Yuzvendra Chahal Dhanashree: पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) काफी सुर्खियों में चल रहे हैं. धनश्री ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने नाम से चहल सरनेम हटाया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर ऐसी बातें होने लगी थी की युज़वेंद्र और धनश्री के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है.
कई फेक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए ऐसा भी दावा किया जाने लगा था कि दोनों का तलाक होने वाला है. हालांकि बाद में युज़वेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट करते हुए लोगों से अपील की थी कि इस खबर पर ध्यान ना दें, ये महज एक अफवाह है और हम दोनों के बीच सबकुछ ठीक है. इसी बीच अब धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है और इस बात की जानकारी दी है कि उनके घुटने की सर्जरी होने वाली है. इस में पोस्ट में धनश्री ने युजवेंद्र चहल पर भी बात की है.
View this post on Instagram
क्या कहा धनश्री ने
रविवार को धनश्री ने अपनी एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर काफी लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने कहा- ‘’सभी को गुड मॉर्निंग, यहां मैंने अपनी रियल लाइफ से जुड़ी कुछ जानारी शेयर की है. घुटने में चोट के कारण मैंने अपना आत्मविश्वास खो दिया था, पिछले 14 दिनों से मैं आराम कर रही थी और किसी चीज की तलाश कर रही थी. ऐसे समय में जब मुझे सबके समर्थन की जरुरत थी लोगों ने मेरे बारे में अफवाहें फैला दी.”
दोस्त, परिवार और पति ने किया सपोर्ट
आगे उन्होंने लिखा- “चोट के कारण मेरे घुटने की सर्जरी होनी है, डॉक्टर ने कहा है कि अगर मुझे फिर से डांस करना है तो मुझे सर्जरी करानी होगी. ऐसे समय में अफवाहों से मुझे काफी परेशानी हुई, लेकिन मेरे दोस्तों ने, परिवार वालों ने और पति ने मुझे काफी सोपर्ट किया”.
बहरहाल, पहले युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और अब धनश्री (Dhanashree) के इस पोस्ट से बिल्कुल साफ हो गया है कि दोनों के बीच सबकुछ बिल्कुल ठीक चल रहा है.
ये भी पढ़ें-
Anushka Sen पर दो सालों से नजर रख रहा था कोरिया, बोलीं- मुझे पता ही नहीं था कि...
कैसा लाइफ पार्टनर तलाश कर रही हैं Shehnaaz Gill? बोलीं- कोई क्वालिटी नहीं चाहिए, लेकिन...