Blind Trailer Out: एक्ट्रेस सोनम कपूर के फैंस के लिए गुड न्यूज है. एक्ट्रेस 4 साल बाद वापसी कर रही हैं. वो फिल्म ब्लाइंड में नजर आ रही हैं. उनकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म में सोनम कपूर डिटेक्टिव मोड़ में नजर आ रही हैं. फिल्म में उन्होंने विजुअली इंपेयर्ड इंसान का रोल निभाया है. जो एक सीरियल किलर को पकड़ने में जुटी है.



क्या है ट्रेलर में?
ट्रेलर में दिखाया गया कि एक्टर पूरब कोहली एक सीरियल किलर के कैरेक्टर में हैं, जो महिलाओं का मर्डर करता है. वहीं सोनम कपूर इस सीरियल किलर को पकड़वाने की कोशिश करती है. सोनम और पूरब का जब आमना-सामना होता है तब कहानी में और ट्विस्ट आ जाता है. ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. सोनम कपूर भी इस रोल में परफेक्ट नजर आ रही हैं.


ब्लाइंड में Lillete Dubey और विनय पाठक भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म 7 जुलाई से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी. बता दें कि पहले फिल्म को थिएटर में रिलीज करने की प्लानिंग थी, फिर मेकर्स ने फैसला बदल लिया और फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने का निर्णय लिया.


बता दें कि कथित तौर पर सोनम ने अपने बेटे वायु के जन्म लेने से पहले ही ब्लाइंड की शूटिंग कर ली थी. Indianexpress.com से बात करते हुए उन्होंने इसे कंफर्म भी किया था. उन्होंने कहा था, "इससे काम पर कोई असर नहीं पड़ा है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि मैंने प्रेग्नेंसी के दौरान काम न करने का फैसला किया था. और मुझे लगता है कि ये अच्छा डिसीजन था क्योंकि मुझे कुछ समय की छुट्टी मिली. अब, मैं वापस आ रही हूं और अपनी फिल्मों की शूटिंग करूंगी. ब्लाइंड जुलाई में रिलीज हो रही है. इसे मैंने प्रेग्नेंट होने से ठीक पहले शूट किया था.'


ये भी पढ़ें- 'अविनाश सचदेवा ने दिया था धोखा, डिप्रेशन में चली गई थी', Palak Purswani ने किया खुलासा, बताया मुश्किल दौर में किसने दिया साथ