Crime Thriller Series Movies On OTT: ओटीटी पर इन दिनों दर्शकों के बीच हॉरर और रोमांटिक नहीं बल्कि क्राइम थ्रिलर देखने का शौक बढ़ता जा रहा है. अगर आपको भी ऐसे शोज देखना पसंद हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐसे शो की लिस्ट लेकर आए हैं. ये शोज हॉलीवुड के हैं, लेकिन ओटीटी पर आपके लिए हिंदी में भी मौजूद हैं. तो चलिए इनके बारे में जानते हैं. 


ट्रू डिटेक्टिव (True Detective)
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम ट्रू डिटेक्टिव का है. इसके अब तक चार सीजन रिलीज हो चुके हैं. शो के चौथे सीजन की कहानी दो महिलाओं पर आधारित है, जो कि एक सीरियल किलर की तलाश में हैं. इस अमेरिकन सीरीज के हिंदी डब शो आपको जियो सिनेमा पर मिल जाएंगे. 



डार्क विंड्स (Dark Winds)
डार्क विंड्स अमेरिकन साइकोलॉजिकल थ्रिलर शो है. इसके अबतक दो सीजन आ चुके हैं. डार्क विंड्स को ग्राहम रोलैंड ने टोनी हिलरमैन की लीफॉर्न एंड ची की नॉवेल सीरीज पर बनाया गया है. इस शो को हिंदी में आप एप्पल टीवी पर देख सकते हैं. 



लॉ एंड ऑर्डर (Law & Order)
लॉ एंड ऑर्डर एक अमेरिकी पुलिस, क्राइम ड्रामा शो है. इसे जो डिक वुल्फ द्वारा बनाया गया है. इस शो की कहानी भी बाकियों की तरह हत्या और जांच पर आधारित है. शो में जॉर्ज डज़ुन्जा, क्रिस नोथ, डैन फ्लोरेक, माइकल मोरियार्टी, रिचर्ड ब्रूक्स, स्टीवन हिल और पॉल सोर्विनो आदि कलाकार नजर आए हैं. इसे आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं. 


रीचर (Reacher)
रीचर ली चाइल्ड के भी पहले के नॉवेल ‘किलिंग फ्लोर’ पर 8 एपिसोड की एक बेहतरीन वेब सीरीज रिलीज की गई थी. इस शो में भी हत्या की गुत्थी सुलझाने की कहानी दिखाई गई है. इसका हिंदी में डब शो प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है. 



ब्रेकिंग बैड (Breaking Bad)
ब्रेकिंग बैड एक अमेरिकी क्राइम ड्रामा टेलीविजन सीरीज है, जिसे AMC के लिए विंस गिलिगन ने बनाया है. अल्बुकर्क, न्यू मैक्सिको में सेट और फिल्माई गई यह सीरीज वाल्टर व्हाइट पर आधारित है, जो एक निराश हाई-स्कूल में केमिस्ट्री का टीजर है, वह स्टेज-थ्री लंग कैंसर से जूझ रहा है और उसे सैलरी भी काफी कम मिलती है. इस शो को हिंदी में नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है. 



डेक्सटर (Dexter)
डेक्सटर की कहानी भी हत्याओं पर आधारित है. 'डेक्सटर' बचपन में अपनी मां की आरी से क्रूरतापूर्वक हत्या देखता है, जो उसके दिमाग पर छा जाती है. हैरी, 'डेक्सटर' के दिमाग में लगे सदमे को पहचान लेता है और फिर वह क्रिमिनल्स की हत्या करने में मदद करता है. हिंदी में इस शो को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. 



ट्रू लाइज (True Lies)
ट्रू लाइज की कहानी एक जासूस पर आधारित है, जिसे उसके परिवार के लोग एक सुस्त सेल्समैन समझते हैं. इस शो को हॉटस्टार पर हिंदी में देखा जा सकता है.


यह भी पढ़ें: Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव के इस गाने को मिल चुके हैं 325 मिलियन व्यूज, देखें