(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Crime Thrillers Movies & Series: क्राइम थ्रिलर है पसंद तो आज ही देख डालें ये बेस्ट Murder Mystery फिल्में और सीरीज
Crime Thrillers Movies & Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स से लेकर प्राइम वीडियो और डिज्नी हॉट स्टार पर एक से बढ़कर एक क्राइम थ्रिलर वेबसीरीज और फिल्में अवेलेबल हैं. आप इन्हें घर बैठे देख सकते हैं.
Crime Thrillers Movies & Series: ओटीटी आज ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां हर जॉनर की फिल्म और वेब सीरीज अवेलेबल है. रोमांटिक, क्राइम थ्रिलर, सस्पेंस से लेकर यहां सब कुछ मौजूद है. ऑडियंस भी घर बैठे ओटीटी पर न्यू फिल्मस और वेबसीरीज को एंजॉय करना पसंद करते हैं. ऐसे में अगर आप भी क्राइम थ्रिलर पसंद करते हैं तो यहां हम आपको ओटीटी पर मौजूद 5 बेस्ट मर्डर मिस्ट्री और क्राइम थ्रिलर फिल्म और वेबसीरीज के बारे में बता रहे हैं. इन्हें देखकर आप घर बैठे थ्रिल हो उठेंगे.
'ग्लास ओनियन: नाइव आउट (Glass Onion: Knives Out)'
'ग्लास ओनियन: नाइव आउट एक मर्डर मिस्ट्री है. ये 2019 की फिल्म 'नाइव्स आउट' का सीक्वल है, जो ओटीटी पर हिट होने से एक महीने पहले एक हफ्ते के लिए सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में दिवंगत डेम एंजेला लैंसबरी की लास्ट ऑन-स्क्रीन प्रेजेंस है, जबकि डैनियल क्रेग मास्टर जासूस बेनोइट ब्लैंक के रूप में एक बार फिर इस फिल्म में दिखाई देंगे. फिल्म में एडवर्ड नॉर्टन, जेनेल मोने, कैथरीन हैन, लेस्ली ओडोम जूनियर, जेसिका हेनविक, मैडलिन क्लाइन, केट हडसन और डेव बॉतिस्ता भी हैं. ये 23 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर हुई है.
प्रिजनर्स (Prisoners)
अपनी छोटी बेटी और उसके दोस्त के लापता होने के बाद, एक हताश पिता मामले पर जासूस से भिड़ जाता है और मामले को अपने हाथ में ले लेता है. इस मिस्ट्री फिल्म मे ह्यूग जैकमैन, जेक गिलेनहाल, वियोला डेविस ने दमदार एक्टिंग की है. ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है.
द ग्रेट इंडियन मर्डर
तिग्मांशु धूलिया (Tigmanshu Dhulia) निर्देशित 'द ग्रेट इंडियन मर्डर' वेब सीरीज में ऋचा चड्ढा (Richa Chaddha) लीड रोल में हैं. मर्डर मिस्ट्री सीरीज में कई ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलते हैं. ये सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखी जा सकती है.
द अनडूइंग
‘द अनडूइंग’ एक 2020 अमेरिकन मिस्ट्री साइकलॉजिकल थ्रिलर टीली मिनीसीरीज है जो 2014 के नॉवेल यू शुड हैव नोन बाय जीन हैन्फ कोरेलित्ज़ पर बेस्ड है यह डेविड ई. केली द्वारा लिखित और निर्मित और सुज़ैन बियर द्वारा निर्देशित थी. मिनिसरीज में निकोल किडमैन और ह्यूग ग्रांट हैं और 25 अक्टूबर, 2020 को एचबीओ पर इसका प्रीमियर हुआ था. ये सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखी जा सकती है.
डिसिजन टू लीव (Decision To Leave)
यह 2022 की साउथ कोरियाई रोमांटिक मिस्ट्री फिल्म है, जिसका निर्माण, सह-लेखन और निर्देशन पार्क चान-वूक ने किया है. इसमें टैंग वेई और पार्क है-इल शामिल हैं.इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.
ये भी पढे़ं: Tamannaah Bhatia ने गोवा में सेलिब्रेट किया था न्यू ईयर, एक्ट्रेस की तस्वीरें देख फैंस बोले- 'कहां है विजय वर्मा'