OTT Movies: वीकेंड पर नहीं है कोई प्रोग्राम तो ओटीटी पर 'कटहल' के साथ इन मूवीज और सीरीज से करें टाइमपास
Weekend Time Pass: इस वीकेंड अगर आपके पास भी कोई खास प्रोग्राम नहीं है, तो ओटीटी पर 'दहाड़' से लेकर 'कटहल' तक इन मूवीज और सीरीज से अपने टाइम को पास कर सकते हैं.
![OTT Movies: वीकेंड पर नहीं है कोई प्रोग्राम तो ओटीटी पर 'कटहल' के साथ इन मूवीज और सीरीज से करें टाइमपास Dahaad to Kathal and Others Movies Web Series on OTT Platform the Best Option to Your Time Pass on Weekend OTT Movies: वीकेंड पर नहीं है कोई प्रोग्राम तो ओटीटी पर 'कटहल' के साथ इन मूवीज और सीरीज से करें टाइमपास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/20/8690ec333f653b133a81c75f9f7081bc1684591940947462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Weekend Time Pass On OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर व्यूअर्स के लिए एंटरटेनमेंट (Entertanment) की कोई कमी नहीं है. अगर आपके पास भी इस वीक कोई प्लान नहीं हैं, तो बिना देर किए ओटीटी (OTT) पर मौजूद सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की 'दहाड़ (Dahaad)' से लेकर सानिया मल्होत्रा (Sanya Malhotra) की 'कटहल (Kathal)' तक इन मूवीज और वेबसीरीज (Web Series) को एंजॉय कर सकते हैं.
'दहाड़ (Dahaad)'
12 मई को प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई सोनाक्षी सिन्हा की इस सीरीज को व्यूअर्स को काफी प्यार मिल रहा है. इस मिस्ट्री वेबसीरज को आईएमडीबी ने 7.4 की रेटिंग दी है. वीकेंड पर आप भी इस सीरीज को एंजॉय कर सकते हैं.
'आंन्टमैन एंड वैस्प क्वांटममैनिया (Antman & Wasp Quantumania)'
एंडवेंचर, एक्शन और फैंटेसी के दीवानों के लिए ये मूवी डिज्नी+हॉटस्टार पर 17 मई को रिलीज हो चुकी है. मार्वल स्टूडियो की इस मूवी को दर्शक काफी लाइक कर रहे हैं. अगर आपके पास भी घर में कोई काम नहीं है, तो आप भी इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं.
'इंस्पेक्टर अविनाश (Inspector Avinash)'
इस वेबसीरीज में रणदीप हुड्डा और उर्वशी रतौला ने अपने काम का जलवा दिखाया है. व्यूअर्स को ये सीरीज काफी भा रही है. आईएमडीबी ने इसे 8.8 की रेटिंग दी है. इस वेबसीरीज को दर्शकों के लिए जियो सिनेमा पर 18 मई को रिलीज कर दिया गया है.
'विक्रम वेधा (Vikram Vedha)'
अगर आपने अभी तक इस मूवी को एंजॉय नहीं किया है, तो पहली फुर्सत में इस फिल्म को देखकर अपने टाइम को पास कर सकते हैं. ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर ये मूवी जियो सिनेमा पर 12 मई को रिलीज की जा चुकी है.
'कटहल (Kathal)'
इन सबके साथ सानिया मल्होत्रा (Sanya Malhotra) की ये फिल्म भी ओटीटी व्यूअर्स (OTT Viewers) के लिए बेहतरीन ऑप्शन है. इस मूवी का मजा नेटफ्लिक्स (Netflix) पर ले सकते हैं. आईएमडीबी (Imdb) ने इसे 7 की रेटिंग दी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)