हो जाइए तैयार इस हफ्ते ओटीटी व्यूअर्स की होने वाली चांदी, ये सीरीज और मूवीज मचाएंगी धमाल
New Release On OTT: ओटीटी व्यूअर्स को इस वीक एंटरटेनमेंट की बहुत ही जबरदस्त डोज मिलने वाली है. सोनाक्षी सिन्हा की 'दहाड़' के साथ ये सीरीज और मूवीज रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
The Upcoming Release On OTT: ओटीटी पर इस हफ्ते दर्शकों की चांदी होने वाली है. इस वीक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की 'दहाड़ (Dahaad)' से लेकर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की 'विक्रम वेधा (Vikram Vedha)' तक इन वेबसीरीज (Web Series) और मूवीज (Movies) रिलीज होने के लिए अपनी कमर को कस लिया है.
'दहाड़ (Dahaad)'
इस वेबसीरीज से ओटीटी वर्ल्ड में सोनाक्षी सिन्हा ने धूम मचाने की पूरी तैयारी कर ली है. सोनाक्षी सिन्हा अपनी इस सीरीज के जरिए दर्शकों को थ्रिलर के साथ एक्शन की डोज देने वाली है. एक्ट्रेस के फैंस को दहाड़ की रिलीज का काफी दिनों से वेट था. ओटीटी व्यूअर्स के लिए इसे प्राइम वीडियो पर 12 मई को रिलीज किया जाएगा.
'द मदर (The Mother)'
जेनिफर लोप्ज स्टारर ये हॉलीवुड फिल्म भी इस वीक ओटीटी पर रिलीज होने के तैयार है. इस मूवी से दर्शकों को मिस्ट्री के साथ बेहतरीन एडवेंचर का मजा मिलने वाला है. निकी कारो के द्वारा डायरेक्टर ये मूवी इस हफ्ते की 12 तारीक को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी.
'ताज सीजन 2 (Taj Season 2)'
इस हिस्टोरिकल सीरीज का पहला सीजन पहले ही काफी पसंद किया जा चुका है. फर्स्ट सीजन के बाद से ही व्यूअर्स इसके दूसरे सीजन का वेट कर रहे थे. नसीरुद्दीन शाह स्टारर 'ताज सीजन 2' 12 मई को ही जी5 पर रिलीज की जाएगी.
'क्वीन क्लियोपेट्रा (Queen Cleopatra)'
डॉक्यूमेन्ट्री मूवी को पसंद करने वालों के लिए ये वीक बेहतरीन रहने वाला है. आपको बता दें इस हफ्ते ये डॉक्यूमेन्ट्री फिल्म भी दर्शकों से रुबरू होने वाली है. इस हिस्टोरिकल डॉक्यूमेन्ट्री को नेटफ्लिक्स पर 10 मई को रिलीज किया जाने वाला है.
'विक्रम वेधा (Vikram Vedha)'
इन सबके साथ ऋतिक रोशन और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर ये मूवी भी ओटीटी (OTT) पर जलवा दिखाने के लिए तैयार हो ही गई है. आपको बता दें कि इस एक्शन-थ्रिलर मूवी को 12 मई को जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर रिलीज कर दिया जाएगा.