Dancing On The Grave Trailer: डॉक्यूमेंट्री सीरीज डांसिंग ऑन द ग्रेव का कुछ दिनों पहले पोस्टर जारी किया गया था, जिसके बाद इसे लेकर लोगों के बीच जबरदस्त बज़ है. अब इस सीरीज का ट्रेलर जारी कर दिया गया है, जिसे देखकर किसी के भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे. सीरीज की कहानी मैसूर राजघराने के पूर्व दीवान की पोती शाकिरा खलीली के मर्डर पर बेस्ड है.
हत्या से पूरे देश में मच गई थी सनसनी
'डांसिंग ऑन द ग्रेव' के ट्रेलर में देखने को मिलता है कि 90 के दशक में शाकिरा खलीली की हत्या हुई थी. पति स्वामी श्रद्धानंद ने शाकिरा को जिंदा जमीन में दफना दिया था. इस हत्या ने पूरे देश में सनसनी मचा दी थी. इस हाई प्रोफाइल केस में कई लोगों ने अपने बयान दर्ज करवाए थे, जिसकी झलक ट्रेलर में देखने को मिलती है.
हत्यारे ने खुद को बताया बेकसूर
ट्रेलर के आखिर में शाकिरा खलीली के पति स्वामी श्रद्धानंद कहता है, 'मैं बताना चाहता हूं, जो कुछ भी मेरे बारे में कहा गया है वो सफेद झूठ के अलावा कुछ भी नहीं है.' इस सीरीज को पैट्रिक ग्राहम ने लिखा और डायरेक्ट किया है. ये डॉक्यूमेंट्री सीरीज 21 अप्रैल, 2023 को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.
क्या है पूरा मामला?
कर्नाटक पुलिस ने मई 1994 में शाकिरा खलीली की अस्थियों को उनके ही घर में जमीन में दबा हुआ पाया था. रिपोर्ट के अनुसार, शाकिरा तब भी जीवित थीं, जब उसे दफनाया गया था. बताया जाता है कि जिस ताबूत में शाकिरा को दफनाया गया था उसके अंदर उनके नाखूनों के निशान मिले थे. शाकिरा को जिंदा दफनाने के बाद पति स्वामी श्रद्धानंद ने उसी जगह पर जमकर पार्टी की थी.
यह भी पढ़ें-Honey Singh को बार-बार कॉल कर रहे थे Akshay Kumar, रैपर नहीं करना चाहते थे बात, जानिए क्या थी इसकी वजह