बॉयोपिक फिल्में हैं पसंद तो 'दंगल' से लेकर 'बैंडिट क्वीन' तक ये रही पूरी लिस्ट, देखें इन प्लेटफॉर्म पर
Biopic Films On OTT: आमिर खान की 'दंगल' से लेकर शेखर कपूर की 'बैंडिट क्वीन' तक ये रही ओटीटी प्लेटफॉर्म की बेस्ट बॉयोपिक फिल्में.
The Top Biopic Films On OTT: हर दर्शक की अपनी एक अलग च्वाइस होती है जैसे बहुत से व्यूवर्स (Viewers) वेब शोज (Web Show) को पसंद करते हैं तो बहुत से हॉरर फिल्मों (Horror Movies) को और बहुत से ऐसे भी दर्शक होते हैं जिन्हें बॉयोपिक देखना काफी पसंद होता है. अगर आप भी बॉयोपिक फिल्मों (Biopic Films) को पसंद करते हैं तो आमिर खान (Aamir Khan) की 'दंगल (Dangal)' से लेकर 'बैंडिट क्वीन (Bandit Queen)' तक इन फिल्मों को देखकर अलग कीजिए.
'दंगल (Dangal)'
इस बेहतरीन फिल्म में देसी पहलवान महावीर सिंह फोगट की लाइफ स्टोरी को दिखाया गया है कि किस तरह से उन्होंने अपनी बेटियों के तैयार करके गोल्ड मेडल दिलवाया. आमिर खान ने महावीर सिंह फोगट के रोल को निभाया था. इस फिल्म को व्यूवर्स नेटफ्लिक्स देख सकते हैं.
'बाजीरॉव मस्तानी (Bajirao Mastani)'
संजय लीला भंसाली की इस शानदार फिल्म में पेशवा बाजीरॉव और मस्तानी की लवस्टोरी को दिखाया गया है. फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने ये किरदार अदा किए थे. 'बाजीरॉव मस्तानी' प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है.
'पान सिंह तोमर (Paan Singh Tomar)'
इरफान खान अभिनीत इस फिल्म में पान सिंह तोमर की लाइफ को दिखाया गया है कि किस तरह से एक भारतीय सेना का एथीलीट चंबल का खूंखार डाकू बन जाता है. दर्शक इस फिल्म का मजा नेटफ्लिक्स पर ले सकते हैं.
'द डर्टी पिक्चर (The Dirty Picture)'
डिज्नी+हॉटस्टार पर मौजूद इस फिल्म में साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बोल्ड सीन्स को शुरु करने वाली सिल्क स्मिता की जिंदगी को दिखाने की कोशिश की गई है. फिल्म में सिल्क स्मिता के रोल को विद्या बालन ने निभाया.
'बैंडिट क्वीन (Bandit Queen)'
प्राइम वीडियो (Prime Video) पर अवेलेबल शेखर कपूर की इस फिल्म में भारत की पूर्व डकैत और राजनेता 'फूलन देवी (Phoolan Devi)' की स्टोरी को दिखाया गया है. इस फिल्म में सीमा बिस्वास (Seema Biswas) ने 'फूलन देवी' के रोल को किया था.
20 जनवरी को OTT पर बड़ा धमाका करने को तैयार हैं रकुल प्रीत सिंह, इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म