Dangal and Others Highest Grosser Indian Movies: इंडियन फिल्म इंडस्ट्री (Indian Film Industry) में भी ऐसी कई जबरदस्त फिल्में बन चुकी हैं, जिन्होंने रिलीज के बाद प्रोड्यूसर्स को मालामाल कर दिया है. इन शानदार मूवीज में आमिर खान की 'दंगल (Dangal)' से लेकर सलमान खान (Salman Khan) की 'सुल्तान (Sultan)' तक का नाम शामिल है. अगर आप भी इन हाईस्ट ग्रॉसर इंडियन फिल्मों (Highest Grosser Indian Movies) से अपना टाइम पास करना चाहते हैं, तो बिना देर किए ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर इनका मजा ले सकते हैं.


'दंगल (Dangal)'
आमिर खान की इस फिल्म ने धूम मचाकर रख दी थी. इस फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2,024 करोड़ था. ओटीटी व्यूअरस के लिए ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.


'बाहुबली 2 (Baahubali 2)'
डिज्नी+हॉटस्टार पर अवेलेबल इस मूवी का दर्शकों ने बहुत ही बेसब्री से इंतजार किया. फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1,810 करोड़ रहा है.


'आरआरआर (RRR)'
इंडिया से लेकर ऑस्कर तक में धूम मचाने वाली इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया है. मूवी ने पूरे 1,258 करोड़ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस बिजनेस किया है. ये फिल्म डिज्नी+हॉटस्टार पर मौजूद है.


'केजीएफ 2 (KGF 2)'
कमाई के मामले इस फिल्म ने भी बहुत ही बेहतरीन कारोबार किया है. प्राइम वीडियो पर अवेलेबल इस मूवी का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1,250 करोड़ का रहा.


'पठान (Pathaan)'
शाहरुख खान की इस फिल्म को बॉयकॉट तक किया गया. हालांकि इतने बॉयकॉट के बाद भी मूवी ने 1,050 करोड़ का वर्ल्डवाइड बिजनेस कर धमाल मचा दिया. व्यूअर्स इस फिल्म का मजा प्राइम वीडियो पर ले सकते हैं.


'बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan)'
डिज्नी+हॉटसटार पर मौजूद सलमान खान की इस फिल्म ने भी तहलका मचा दिया था. मूवी ने कुल 918 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कारोबार किया था.


'सीक्रेट सुपरस्टार (Secret Superstar)'


आमिर खान की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 858 करोड़ का वर्ल्डवाइड बिजनेस किया था. दर्शकों के लिए ये मूवी नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है.


'पीके (PK)'


नेटफ्लिक्स पर मौजूद आमिर खान की 'पीके' 769 करोड़ का वर्ल्डवाइड बिजनेस करने में सफल रही थी. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.


'2.0'


रजनीकांत और अक्षय कुमार की इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार किया था. आपको बता दें कि इस मूवी ने 655 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था.


'सुल्तान (Sultan)'


सलमान खान (Salman Khan) की इस स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी ने 623 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस (Box Office) बिजनेस किया था. प्राइम वीडियो (Prime Video) पर मौजूद इस फिल्म को आज भी बहुत ही चॉव के साथ देखा जाता है.


'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली को बुलंदी पर पहुचने में लगे 22 साल, एक्ट्रेस ने इस तरह से जाहिर की खुशी