Dark Desire: इंडिया में हर साल कई फिल्में और सीरीज रिलीज होती है. फिल्मों के साथ ही अब वेब सीरीज की भी भरमार है. हर तरह की सीरीज आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मिल जाएगी. इंटीमेसी और रोमांस से भरपूर कई इंडियन वेब सीरीज है. वहीं हॉलीवुड में भी इस तरह की कई सीरीज अवेलेबल है.


आपने पहले भी कई ऐसी हॉलीवुड फिल्में और सीरीज देखी होगी जिनमें इंटीमेसी और रोमांस हर अगले पल आपको देखने को मिला होगा. वहीं हम भी आज आपके लिए एक ऐसी ही सीरीज लाए है जो आपको एक बार जरुर देखनी चाहिए. इसे इंडिया में भी काफी पसंद किया गया था.


2020 में आई थी डार्क डिजायर



हम बात कर रहे हैं आपसे वेब सीरीज 'डार्क डिजायर' के बारे में. डार्क डिजायर एक मैक्सिकन सीरीज है जो कि साल 2020 में स्ट्रीम हुई थी. इसके अब तक दो सीजन आ चुके हैं. पहला सीजन साल 2020 में आया था जबकि दूसरा सीजन साल 2022 में आया था.


अकेले में ही देखें सीरीज


डार्क डिजायर में आपको रोमांटिक और इंटीमेट सीन की भरमार मिलेगी. आप इसे अकेले में देखेंगे तो ही आपकी भलाई है. इसमें लीड रोल Maite Perroni ने निभाया था. उनके किरदार का नाम एल्मा था जो कि शादीशुद होती है और उसके बच्चे भी होते हैं. हालांकि फिर भी वो डारिओ नामक शख्स संग अफेयर चलाती हैं. बता दें कि डार्क डिजायर स्पेनिश भाषा की थ्रिलर सीरीज है.


ये है डार्क डिजायर की स्टारकास्ट


डार्क डिजायर का डायरेक्शन पेड्रो पी. यबरा और केन्या मार्केज ने किया था. जबकि इसे आर्गोस कॉम्यूनिकैसिओन के तहत प्रोड्यूस किया गया था. इस मैक्सिकन सीरीज में माइटे पेरोनी, एरिक हेसर, एलेजांद्रो स्पिट्जर, मारिया फर्नांडा येप्स, रेजिना पावोन और जॉर्ज पोजा ने लीड रोल प्ले किया है.


कहां देख सकते हैं डार्क डिजायर


डार्क डिजायर का कुत्फ आप नेटफ्लिक्स पर उठा सकते हैं. ये सीरीज हिंदी भाषा में भी अवेलेबल है. बता दें कि डार्क डिजायर ओटीटी की टॉप सीरीज में शामिल है. इसे मिलियन्स में व्यूज हासिल हुए थे.


यह भी पढ़ें:KBC 16 First Crorepati: 22 साल का लड़का बना केबीसी 16 का पहला करोड़पति, अब 7 करोड़ के सवाल से होगा सामना