Darr के साथ SRK की ये टॉप मूवीज हैं Hollywood फिल्मों का अनऑफिशियल रीमेक, यहां देखें एक्टर की फिल्में
Shah Rukh Khan: फैंस के दिलों पर राज करने वाले शाहरुख खान की 'माई नेम इज खान' से लेकर 'डर' तक ये फिल्में इन हॉलीवुड मूवीज का अनऑफिशियल रीमेक बताई जाती हैं. इन मूवीज का लुफ्त ओटीटी पर ले सकते हैं.
![Darr के साथ SRK की ये टॉप मूवीज हैं Hollywood फिल्मों का अनऑफिशियल रीमेक, यहां देखें एक्टर की फिल्में Darr to My Name is Khan and Others Best Movies of Shah Rukh Khan unofficial Remakes Wathch These Films on OTT Platform Darr के साथ SRK की ये टॉप मूवीज हैं Hollywood फिल्मों का अनऑफिशियल रीमेक, यहां देखें एक्टर की फिल्में](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/19/108f9db21c2fe1a6ff914778187759e61676829369889462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shah Rukh Khan Remakes Movies On OTT: शाहरुख खान इन दिनों 'पठान (Pathaan)' की सक्सेस को दिल खोलकर एंजाय कर रहे हैं. इस फिल्म के जरिए शाहरुख ने पूरे चार सालों के बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी कर भौकाल काट दिया है. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फैंस के बीच उनकी फिल्मों (Movies) का एक अलग ही क्रेज है. हालांकि एक्टर (Actor) के बहुत से फैंस को ये बात पता नहीं होगी कि उनकी 'डर (Darr)' से लेकर 'माई नेम इज खान (My Name Is Khan)' तक उनकी ये मूवीज इन जबरदस्त फिल्मों का अनऑफिशियल रीमेक (Unofficial Remakes) मानी जाती हैं. शाहरुख के फैंस उनकी अनऑफिशियल रीमेक फिल्मों को मजा इन ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर उठा सकते हैं.
'डर (Darr)'
इस फिल्म में शाहरुख खान ने डर से भरा हुआ रोमांस दिखाकर फैंस का दिल खुश कर दिया था. हालांकि शाहरुख की ये मूवी हॉलीवुड की 'केप फियर' से काफी हद तक इंस्पायर थी. शाहरुख खान की 'डर' का मजा व्यूवर्स प्राइम वीडियो पर ले सकते हैं.
'बाजीगर (Bazigar)'
प्राइम वीडियो पर मौजूद शाहरुख खान ने इस फिल्म में अपने काम से दर्शकों का दिल जीत लिया था लेकिन शाहरुख की 'बाजीगर' हॉलीवुड मूवी 'ए किस बिफोर डाइंग' का अनऑफिशियल रिमेक थी.
'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे (Dilwale Dulhaniya Le Jayenge)'
रोमांस के बादशाह शाहरुख खान ने इस फिल्म में अपने रोमांटिक किरदार से धमाल मचाकर रख दिया था. इस मूवी को आज भी बहुत दिल के साथ देखा जाता है लेकिन आपको बता दें कि शाहरुख की ये रोमांटिक फिल्म हॉलीवुड की 'द श्योर थिंग' का अनऑफिशियल रीमेक बताई जाती हैं. शाहरुख के फैंस 'डीडीएजे' को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
'दिल तो पागल है (Dil Toh Pagal Hai)'
'42एंड स्ट्रीट' की अनऑफिशियल रीमेक कही जाने वाली दिल तो पागल है में शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित के रोमांस ने फैंस की जमकर वाहवाही लूटी थी. शाहरुख की रोमांस से भरी हुई इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.
'माई नेम इज खान (My Name Is Khan)'
इस फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपनी एक्टिंग (Acting) से दर्शकों (Viewers) का दिल जीत लिया था. हालांकि शाहरुख की ये फिल्म हॉलीवुड की 'फॉरेस्ट गंप (Forrest Gump)' के साथ 'एडम (Adam)' और एडम का अनऑफिशियल रिमेक (Unofficial Remake) बताई जाती है. शाहरुख की 'माई नेम इज खान' को व्यूवर्स प्राइम वीडियो (Prime Video) पर देख कर एंजाय कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: संजू बाबा ने इस धमाकेदार फिल्म में डॉक्टर बन अपने ही डीन की लगा दी थी क्लॉस, यहां देखें वो मूवी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)