Deadpool & Wolverine OTT Release: मार्वल की 'डेडपूल एंड वूल्वरिन' ने अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली आर-रेटेड फिल्म और इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बनकर सिनेमाई इतिहास रच दिया है. 1.3 बिलियन डॉलर की वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कमाई के साथ, फिल्म ने भारत सहित दुनिया भर के दर्शकों को खूब एंटरटेन किया.
वहीं फैंस इस फिल्म की ओटीटी रिलीज का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में फिल्म के ओटीटी प्रीमियर को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है. चलिए जानते हैं 'डेडपूल एंड वूल्वरिन' ओटीटी पर कब और कहां स्ट्रीम होगी?
'डेडपूल एंड वूल्वरिन' ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज?
'डेडपूल एंड वूल्वरिन' को क्रिटिक्स के साथ ही दर्शकों से भी शानदार रिव्यू मिला था. इसी के चलते इस फिल्म ने दुनियाभर में छप्परफाड़ कमाई की. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में भी इस फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया. वहीं बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम होने की तैयारी कर रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म 1 अक्टूबर, 2024 से अंग्रेजी में प्रीमियम वीडियो ऑन डिमांड (पीवीओडी) पर उपलब्ध हो जाएगी. वहीं डिज़्नी प्लस पर इसकी स्ट्रीमिंग की शुरुआत अक्टूबर के एंड तक होने की उम्मीद है. जहां इस फिल्म को हिंदी, तेलुगु और अन्य भारतीय भाषा में देखा जा सकेगा. हालांकि अभी इसकी कंफर्म डेट अनाउंस नहीं की गई है.
'डेडपूल एंड वूल्वरिन' ने भारत में कितनी की थी कमाई?
भारत में भी "डेडपूल एंड वूल्वरिन" ने शानदार परफॉर्म किया है. इस फिल्म ने सभी भाषाओं में इंडिया में 135.22 करोड की कमाई की थी. वहीं वर्ल्डलाइड फिल्म ने 1.3 बिलियन डॉलर का कलेक्शन कर कमाल कर दिया था. बता दें कि फिल्म के दोनों लीड किरदारों को दर्शकों से खूब प्यार मिला. फिल्म में रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन ने डेडपूल और वूल्वरीन का रोल प्ले किया था.
यह भी पढ़ें: 10 महीने में बदल गई इस एक्ट्रेस की किस्मत, पहले एक फिल्म के लिए वसूलती थी लाखों अब करोड़ो में ले रही फीस