Dark Comedy Movies On OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर बहुत से व्यूअर्स डार्क कॉमेडी फिल्मों को देखने के काफी शौकीन होते हैं. इस तरह के तमाम दर्शकों (Viewers) को ओटीटी पर मौजूद 'देली बेली (Delhi Belly)' से लेकर 'देव डी (Dev D)' तक इन डार्क कॉमेडी मूवीज (Dark Comedy Movies) को फौरन ही देख लेना चाहिए.


'देली बेली (Delhi Belly)'
इमरान खान स्टारर इस मूवी में एक साथ रहने वाले तीन लोगों की स्टोरी को बहुत ही बेहतरीन अंदाज से दिखाया गया है. फिल्म के कॉमेडी सीन्स ने दर्शकों का जी भर के एंटरटेनमेंट किया था. इस मूवी को ओटीटी व्यूअर्स नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.


'सुपर डीलक्स (Super Deluxe)'
नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस फिल्म में एक साथ कई स्टोरी चलती हैं और हर एक की डार्क स्टोरी है जिसे डायरेक्टर ने बहुत कॉमेडी के साथ दिखाया है. इस डार्क कॉमेडी में सोसाइटी की कई प्रॉबलम जैसे मर्डर, धोखेबाजी और ट्रांसजेंडर को बहुत ही एंटरटेनिंग अंदाज से दिखाया गया है.


'अंधाधुन (Andhadhun)'
डार्क कॉमेडी मूवीज को पसंद करने वाले तमाम व्यूअर्स के लिए आयुष्मान खुराना स्टारर ये फिल्म बहुत अच्छा ऑप्शन है. मूवी में पियानो प्लेयर की स्टोरी को दिखाया गया है जो कि अंधा होने का नाटक करता है. ओटीटी व्यूर्स इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.


'जानें भी दो यारों (Jaane Bhi Do Yaaro)'
कुंदन शाह के द्वारा डायरेक्ट इस मूवी में दो फोटोग्रॉफर्स की स्टोरी को दिखाया गया है, जो एक बिल्डर के करप्शन की स्टोरी को लोगों के सामने रख देते हैं. अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद इस फिल्म को आईएमडीबी ने 8.3 की रेटिंग से नवाजा है.  


'देव डी (Dev D)'
नेटफ्लिक्स (Netflix) पर अवेलेबल इस फिल्म में अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) 'देवदास', 'पारो' और 'चन्द्रमुखी' की स्टोरी को बहुत ही मार्डन तरीके से दिखाया है. फिल्म (Movie) को दर्शकों (Viewers) ने काफी पसंद किया.


रोमांस और कॉमेडी... दोनों का मिलेगा मजा, ओटीटी पर देखना ना भूलें ये शानदार फिल्में