Delhi Crime की 'वर्तिका चतुर्वेदी' 'सत्या' के साथ इन मूवीज में दिखा चुकी हैं एक्टिंग का कमाल, देखें यहां
Shefali Shah: नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई 'दिल्ली क्राइम' में 'डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी' का रोल निभाने वालीं शेफाली शाह ओटीटी पर मौजूद 'रंगीला' से लेकर 'सत्या' तक इन फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
![Delhi Crime की 'वर्तिका चतुर्वेदी' 'सत्या' के साथ इन मूवीज में दिखा चुकी हैं एक्टिंग का कमाल, देखें यहां Delhi Crime Fame Shefali Shah Work in Rangeela to Satya and Others Top Movies on OTT Platform Jio Cinema Netflix Prime Video and YouTube Delhi Crime की 'वर्तिका चतुर्वेदी' 'सत्या' के साथ इन मूवीज में दिखा चुकी हैं एक्टिंग का कमाल, देखें यहां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/16/121f673a5089fe5134994d0671a924221678978285661462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shefali Shah Movies On OTT: 'दिल्ली क्राइम (Delhi Crime)' में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल अपने नाम करने वाली शेफाली शाह बॉलीवुड (Bollywood) बहुत ही अच्छी अदाकारा (Actress) मानी जाती हैं. ओटीटी पर अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली शेफाली शाह 'रंगीला (Rangeela)' से लेकर 'सत्या (Satya)' तक बहुत फिल्मों (Movies) में भी काम कर चुकी हैं. शेफाली शाह (Shefali Shah) के तमाम फैंस उनकी इन मूवीज का मजा घर में सुकून के साथ बैठकर ओटीटी (OTT) पर ले सकते हैं.
'रंगीला (Rangeela)'
राम गोपाल वर्मा के द्वारा डायरेक्ट इसी मूवी से ही शेफाली शाह ने बॉलीवुड में कदम रखा था. एक्ट्रेस की ये फिल्म बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी. शेफाली शाह के तमाम फैंस उनकी इस मूवी का मजा जियो सिनेमा पर ले सकते हैं.
'दिल धड़कने दो (Dil Dhadakne Do)'
आईएमडीबी से 7 की रेटिंग लेने वाली इस मूवी में शेफाली शाह द्वारा किया गया 'नीलम मेहरा' के रोल ने दर्शकों की खूब तारीफें अपने नाम की थीं. जोया अख्तर के द्वारा डायरेक्ट शेफाली शाह अभिनीत इस फिल्म को ओटीटी व्यूअर्स नेटफ्लिक्स पर देख कर एंटरटेनमेंट डोज ले सकते हैं.
'मानसून वेडिंग (Monsoon Wedding)'
शेफाली शाह की एक्टिंग को पसंद करने वाले तमाम फैंस के लिए उनकी ये मूवी एक बहुत ही अचछा ऑप्शन है. इस फिल्म को देखने की चाह रखने वाले तमाम फैंस इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
'डार्लिंग्स (Darlings)'
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म में एक्ट्रेस ने आलिया भट्ट के साथ काम कर अपने फैंस का दिल जीत लिया था. मूवी में शेफाली शाह के काम को खूब पसंद किया गया था.
'सत्या (Satya)'
यूट्यूब (YouTube) पर मौजूद इस क्राइम फिक्शन में शेफाली शाह (Shefali Shah) ने मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की पत्नी यानी 'प्यारी मात्रे' का रोल कर अपनी कॉमेडी से दर्शकों (Viewers) का दिल अपने नाम कर लिया था.
'गुरु' से लेकर 'धूम' तक...OTT पर ये रहीं अभिषेक बच्चन की देखने लायक टॉप मूवीज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)