Year Ender 2022: दिल्ली क्राइम से लेकर अपहरण तक... अगर नहीं देखी हैं तो फौरन लीजिए इस साल की टॉप 5 क्राइम वेब सीरीज
Top Crime Web Series On OTT: 'दिल्ली क्राइस सीजन 2' से लेकर 'भौकाल 2' तक इन क्राइम वेब सीरीज ने इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मचाया धमाल.
Year Ender 2022: ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) को पसंद करने वालों के लिए उस पर एंटरटेनमेंट (Entertainment) की जरा सी भी कमी नहीं है और हर दर्शक की अपनी एक अलग च्वाइस होती है. इसी के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर क्राइम स्टोरी (Crime Story) को भी हद से ज्यादा लाइक किया जाता है और दर्शक बहुत ही चॉव के साथ क्राइम सीरीज को देखना पसंद करते हैं और इस साल आई कई क्राइम वेब सीरीज (Web Series) ने दर्शकों का दिल जीतने में कोई कमी नहीं रखी.
'दिल्ली क्राइम सीजन 2 (Delhi Crime Season 2)'
'दिल्ली क्राइम सीजन वन' की सफलता के बाद इस साल दर्शकों के लिए इसका दूसरा सीजन स्ट्रीम किया गया. इस सीजन को दर्शकों ने काफी पसंद किया और क्राइम सीरीज को पसंद करने वालों के लिए ये एक बहुत ही शानदार सीरीज है. 'दिल्ली क्राइम सीजन 2' को फैंस नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
'अपहरण 2 (Apaharan 2)'
ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर स्ट्रीम हुई 'अपहरण 2' ने भी इस साल ओटीटी पर तहलका मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. दर्शक इस बेहतरीन क्राइस सीरीज को देखकर खुश होने से रह न सके.
'भौकाल 2 (Bhaukal 2)'
'भौकाल वन' के हिट होने के बाद से ओटीटी दर्शकों को 'भौकाल 2' का बेसब्री से इंतजार था और इस क्राइम सीरीज ने भी फैंस का दिल लूट लिया और सीरीज में एक एसएसपी की ताकत को दिखाया गया है कि किस तरह से वो क्राइम करने वालों की हालत खराब कर देता है. फैंस इस 'भौकाल 2' को एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं.
'रक्ताचंल सीजन 2 (Raktanchal Season 2)'
एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हुई 'रक्ताचंल सीजन 2' में दर्शकों ने 1980 के उत्तर प्रदेश के पूर्वाचंल में किस तरह की आपराधिक घटनाएं होती थी इस बात को इस वेब सीरीज में बहुत ही अच्छे ढंग से दिखाया गया है.
'द ग्रेट इंडियन मर्डर (The great Indian Murder)'
क्राइम सीरीज (Crime Series) को पसंद करने वालों के लिए 'द ग्रेट इंडियन मर्डर' भी एक बहुत ही शानदार सीरीज है. दर्शक इस क्राइम सीरीज का मजा ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार (Hotstar) पर देख सकते हैं.