कपिल के शो पर धूम मचाने आ रहे हैं सैफ-जाह्नवी और जूनियर एनटीआर, जानें कब टेलीकास्ट होगा 'देवरा' स्टारकास्ट का एपिसोड
The Great Indian Kapil Show Season 2: कपिल शर्मा के शो पर अब फिल्म 'देवरा' की स्टारकास्ट आने वाली है. आइए आपको बताते हैं कि फिल्म की कास्ट का एपिसोड कब और कितने बजे से टेलीकास्ट होगा.
The Great Indian Kapil Show Season 2: देश के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के नए सीजन के साथ लौट आए हैं. द ग्रेट इंडियन कपिल शो का पहला सीजन इसी साल नेटफ्लिक्स पर आया था. वहीं 21 सितंबर से शो के दूसरे सीजन की शुरुआत भी हो चुकी है.
कपिल शर्मा का शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2' नेटफ्लिक्स पर टेलीकास्ट हो रहा है. 21 सितंबर को पहले एपिसोड में मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर वेदांग रैना कपिल के शो पर अपनी फिल्म 'जिगरा' के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. इस मौके पर जिगरा के डायरेक्टर वासन बाला और प्रोड्यूसर करण जौहर भी नजर आए थे. जबकि अब दूसरे एपिसोड में फिल्म 'देवरा' की कास्ट कपिल के शो पर नजर आएगी.
कपिल के शो पर पहुंचे सैफ-जाह्नवी और जूनियर एनटीआर
सैफ अली खान, जाह्नवी कपूर और जूनियर एनटीआर पहले भी कपिल शर्मा के शो पर आ चुके हैं. हालांकि ऐसा पहली बार होगा जब तीनों कलाकार एक साथ कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में शिरकत करेंगे. तीनों अपनी फिल्म 'देवरा' के प्रमोशन के लिए आ रहे हैं.
कब और कितने बजे से देख सकते हैं 'देवरा' कास्ट का एपिसोड
फिल्म देवरा की स्टारकास्ट का एपिसोड कपिल शर्मा की शो के इस दूसरे सीजन का दूसरा एपिसोड होगा. नेटफ्लिक्स पर आ रहे इस शो के दूसरे एपिसोड का लुत्फ दर्शक शनिवार, 28 सितंबर को रात 8 बजे से नेटफ्लिक्स पर लें सकते हैं. फिलहाल इसका प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें देवरा की टीम के साथ कपिल और उनकी टीम काफी हंसी मजाक करती हुई नजर आ रही है.
27 सितंबर को रिलीज हो रही है देवरा
देवरा में जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर अहम रोल में हैं. वहीं सैफ अली खान इसमें विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं. गौरतलब है कि 'देवरा' के जरिए सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर दोनों ही साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं. इस मच अवेटेड फिल्म का डायरेक्शन कोराताला शिवा ने किया है. 300 करोड़ की बजट में बनी देवरा या देवरा पार्ट 1, 27 सितंबर को दुनियाभर में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें:जब सेट पर हर दिन भगवद गीता पढ़ते थे अमिताभ बच्चन, इस एक्टर ने कहा- पैरेंट्स को रोज लिखा करते थे लेटर