Devara Hindi OTT Release: जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा ने 27 सितंबर को सिनेमाघरों पर दस्तक दी थी. इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर लीड रोल में नजर आए हैं. इस फिल्म से ऑडियन्स को काफी उम्मीदें थीं मगर ये उनपर खरी नहीं उतर पाई थी. जिसकी वजह से बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. अब इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा चुका है. देवरा साउथ की भाषाओं में तो कई दिन पहले ओटीटी पर रिलीज किया गया था. अब इसे हिंदी में भी रिलीज कर दिया गया है. हिंदी ऑडियन्स को ये तोहफा मिल गया है.
देवरा को 8 नवंबर को तमिल तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था. अब इस फिल्म का हिंदी डब वर्जन भी ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है. इसे नेटफ्लिक्स पर हिंदी में देखा जा सकता है.
नेटफ्लिक्स ने की अनाउंसमेंट
नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फिल्म के हिंदी वर्जन की रिलीज के बारे में बताया है. उन्होंने देवरा की एक क्लिप शेयर करके हुए लिखा-जब देवरा फैसला लेता है... किस्मत साथ देती है, देखिए देवरा अब हिंदी में नेटफ्लिक्स पर. तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में ये मौजूद हैं.
देवरा के पहले पार्ट के बाद दूसरा पार्ट भी आएगा. फैंस को को देवरा पार्ट 2 के लिए थोड़ा ज्यादा इंतजार करना होगा क्योंकि जूनियर एनटीआर अभी अपनी अगली फिल्म पर फोकस कर रहे हैं. इस फिल्म को प्रशांत नील बना रहे हैं. ये फिल्म 9 जनवरी 2026 को रिलीज होगी.
बता दें जूनियर एनटीआर जल्द ही ऋतिक रोशन के साथ वॉर 2 में भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म से जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. एक्शन से भरपूर ये फिल्म अगले साल 15 अगस्त के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म की लीडिंग एक्ट्रेस कियारा आडवाणी हैं.
ये भी पढ़ें: कभी रेलवे स्टेशन पर काटे थे 27 दिन, फिर 67 की उम्र में दे डाली 300 करोड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म