Dexter वेब सीरीज की कहानी क्या है? इसे देखकर आफताब ने दिया दिल दहलाने वाले मर्डर केस को अंजाम
Dexter Web Series: 'डेक्सटर' वेब सीरीज की कहानी में आखिर ऐसा क्या है, जिसे देखकर आफताब दरिंदगी पर उतर जाता है और फिर अपनी लिव पार्टनर का बेरहमी से हत्या कर देता है.
Dexter Web Series : देश की राजधानी दिल्ली में एक लड़की की निर्मम हत्या ने सभी का दिल दहला दिया है. सबके मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि एक प्रेमी इतना क्रूर कैसे हो सकता है कि वह अपनी प्रेमिका की दरिंदगी से हत्या कर उसके लाश के टुकड़े-टुकड़े कर देता है.
पुलिस ने आरोपी आफताब पूनावाला को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, 28 साल के आफताब ने दिल्ली में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या की और फिर उसके शव के 35 टुकड़े किए. लाश के टुकड़े को फ्रिज में रख दिया और फिर वह हर रात को लगभग 2 बजे फेंकने के लिए महरौली के जंगल में जाता था.
''डेक्सटर'' सीरीज से आया हत्या का आइडिया
पुलिस की पूछताछ में आफताब ने बताया कि उसे श्रद्धा की हत्या करने का आइडिया वेब सीरीज 'डेक्सटर' से आया था. अब सवाल ये है कि आखिर इस वेब सीरीज में ऐसा क्या है, जिसे देखने के बाद आफताब दरिंदा बन गया और उसने फिर अपनी ही प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया. तो इसका जवाब हमारे पास है. 'डेक्सटर' एक क्राइम-ड्रामा सीरीज है, जिसमें 'डेक्सटर' का किरदार माइकल सी हाल ने निभाया है.
ऐसी है सीरीज की कहानी
सीरीज की कहानी 'डेक्सटर' नाम के लड़के के ईर्द गिर्द घूमती है, जो 3 साल की उम्र में अनाथ हो जाता है. फिर उसे मियानी पुलिस अफसर हैरी मॉर्गन गोद ले लेता है. 'डेक्सटर' बचपन में अपनी मां की आरी से क्रूरतापूर्वक हत्या देखता है, जो उसके दिलोदिमाग पर घर कर जाता है. हैरी, 'डेक्सटर' के दिमाग में लगे सदमे को पहचान लेता है और फिर उसकी ऐसे क्रिमिनल्स की हत्या करने में मदद करता है, जो कानूनी दाव पेंच का फायदा उठाकर सजा से बच निकलते हैं. 'डेक्सटर' खुद को बचाए रखने के लिए मियामी पुलिस मेट्रो स्टेशन में फॉरेंसिक स्पेशलिस्ट की नौकरी शुरू कर देता है.
हत्या के समय बरतता है सावधानी
'डेक्सटर' क्रिमिनल्स की हत्या करने से पहले पूरी सतर्कता बरतता है. वह हाथों में ग्लव्स पहनकर हत्या करता है और जिस रूम में वह इस घटना को अंजाम देता है, उसे प्लास्टिक से पूरी तरह कवर कर देता है. लाशों के टुकड़े करने के बाद उन्हें अटलांटिक महासागर के गल्फ स्ट्रीम में फेंक देता है.
कहां पर देख सकते हैं ये वेब सीरीज?
क्राइम-ड्रामा वेब सीरीज 'डेक्सटर' के अभी तक 8 सीजन आ चुके हैं. इसका पहला सीजन 2006 में रिलीज हुआ था और आखिरी यानी आठवां सीजन साल 2013 में आया था. आप इस वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.