Dhanush Reaction To Nayanthara Accusations: साउथ की सुपरस्टार नयनतारा इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. उनकी डॉक्यूमेंट्री नयनतारा: बियॉन्ड द फेरीटेल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. इस डॉक्यूमेंट्री को लेकर नयनतारा और धनुष के बीच अनबन चल रही है. दोनों एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. ये मामला इतना बढ़ गया है कि नयनतारा वे धनुष को लेकर ओपनलेटर लिखा था. अब इस ओपनलेटर पर धनुष ने रिएक्ट किया है. उन्होंने  नयनतारा और नेटफ्लिक्स को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है.


नयनतारा के लेटर के बाद धनुष के वकील ने एक स्टेटमेंट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने नयनतारा और नेटफ्लिक्स के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात कही है और उन्हें 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर वो फुटेज नहीं हटाते हैं तो 10 करोड़ का हर्जाना देना होगा.






नयनतारा और नेटफ्लिक्स पर भड़के धनुष
धनुष के वकील ने स्टेटमेंट में लिखा- 'मेरे मुवक्किल फिल्म के प्रोड्यूसर हैं और उन्हें पता है कि उन्होंने फिल्म के प्रोडक्शन के लिए एक-एक पैसा कहां खर्च किया है. आपके क्लाइंट ने कहा है कि मेरे क्लाइंट ने किसी भी व्यक्ति को बिहाइंड द सीन्स  शूट करने के लिए किसी को नियुक्त नहीं किया है और यह स्टेटमेंट बेसलेस है. आपके क्लाइंट को इस बात का सख्त सबूत देना होगा.'






उन्होंने आगे लिखा-उनके क्लाइंट को विरोधी पक्ष का सबमिशन अस्पष्ट लगा क्योंकि उसने दावा किया कि बीटीएस फुटेज उस व्यक्ति का था जिसने इसे रिकॉर्ड किया था. उन्होंने आगे कहा कि क्लिप फिल्ममेकर के रूप में उनके क्लाइंट की थी. अपने क्लाइंट को सलाह दें कि वह फिल्म 'नानुम राउडी धान' पर मेरे क्लाइंट के कॉपीराइट का उल्लंघन करने वाली सामग्री को 24 घंटे के भीतर अपनी क्लाइंट की डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' में इस्तेमाल करके हटा लें, ऐसा न करने पर मेरे क्लाइंट को आपके क्लाइंट और नेटफ्लिक्स इंडिया के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई शुरू करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा, जिसमें 10 करोड़ रुपये तक का हर्जाना मांगना भी शामिल है, लेकिन यह उस तक ही सीमित नहीं है.'


ये भी पढ़ें: Badshah Happy Birthday: जब डिप्रेशन में चले गए थे बादशाह, दवाओं की ले ली थी डबल डोज, बहन से बोले थे- मुझे बचा ले