Dibyendu Bhattacharya Talk About OTT: बीते कुछ सालों से ग्लैमर वर्ल्ड (Glamour World) में ओटीटी का स्कोप काफी ज्यादा बढ़ गया है. ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) कलाकारों (Artists) के लिए ऑप्शन बनकर सामने आया है. हालांकि कई एक्टर्स (Actors) को ऐसा लगता है कि अब ओटीटी प्लेटफॉर्म भी बॉलीवुड (Bollywood) की राहों पर जाने लगा है. उन्हीं कलाकारों में से एक मशहूर अभिनेता दिब्येंदु भट्टाचार्य ने भी इस बारे में खुलासा किया है.
दिब्येंदु भट्टाचार्य का खुलासा
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार अपनी मंझी हुई एक्टिंग के लिए मशहूर एक्टर दिब्येंदु भट्टाचार्य ने कहा है कि 'ओटीटी बॉलीवुड का बेहतरीन विकल्प बनकर सामने आया और जो चीजें फिल्म इंडस्ट्री में देखने को मिलती हैं वो सारी चीजें ओटीटी पर नहीं थीं लेकिन अब ये प्लेटफॉर्म भी इस दिशा में कदम आगे बढ़ा रहा है. अब भाई भतीजे पर ध्यान दिया जाने लगा है. जिस चीज से बचकर ओटीटी बना था, फिर से वही हो रहा है. पहले जो चलता था कि उसके भाई-भतीजे को लेकर आओ, हम एक फिल्म बनाएंगे...अब ओटीटी पर यही हो रहा है. यह दुखद है लेकिन हम क्या कर सकते हैं?'
अपनी बात को जारी रखते हुए दिब्येंदु भट्टाचार्य ने आगे कहा कि 'ऐसा लगने लगा है कि अब ओटीटी भी फिल्म इंडस्ट्री के जैसा हो रहा है. अब उन कलाकारों का क्या होगा जो ओटीटी पर काम कर रहे हैं क्योंकि अब फिल्म निर्माता स्टार वैल्यू के बेस पर कॉस्टिंग करने लगे हैं. बॉलीवुड में ऐसे बर्ताव के बाद बहुत से कलाकारों ने ओटीटी का रुख किया था. अब उन तमाम का क्या होगा.'
दर्शकों की चाहत
दिब्येंदु भट्टाचार्य ने अपनी बातों में दर्शकों का जिक्र करते हुए कहा कि 'आज के दर्शक पहले जैसे नहीं रहे उन्हें जो देखना है वो उस बारे में खुलकर अपनी बात को बात रखते हैं और जिस कलाकार के अंदर कुछ खास होता है उसी को वो देखना चाहते है.'
अपनी बात को जारी रखते हुए दिब्येंदु भट्टाचार्य (Dibyendu Bhattacharya) ने आगे कहा कि 'और इसी बात को समझते हुए मैने कई प्रोजेक्ट्स में काम नहीं किया.'