अगर ये दिग्गज हां कह देता तो 'शोले' में 'ठाकुर' नहीं बन पाते संजीव कुमार, जानें कौन है वो एक्टर?
Sanjeev Kumar And Sholay: 'शोले' में 'ठाकुर' के रोल कर अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाले संजीव कुमार इस किरदार के लिए डायरेक्टर की पहली पसंद नहीं थे.
Sanjeev Kumar Was Not First Choice In Sholay: रमेश सिप्पी (Ramesh Sippy) की 'शोले' को दर्शक आज भी बहुत दिल के साथ देखना पसंद करते हैं. इस फिल्म के हर रोल को दर्शकों (Viewers) ने बहुत पसंद किया था. उन सभी किरदारों में संजीव कुमार ने 'ठाकुर' बनकर तहलका मचा दिया था. 'शोले (Shaolay)' में संजीव कुमार के काम को बहुत प्यार मिला था. हालांकि संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) इस रोल के लिए डायरेक्टर की पहली पसंद नहीं थे. आइए जानते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) के किस दिग्गज एक्टर (Actor) को रमेश सिप्पी ठाकुर बनाना चाहते थे?
ये दिग्गज था पहली पसंद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डायरेक्टर इस किरदार में सबसे पहले ट्रेजिडी किंग दिलीप कुमार को कास्ट करना चाहते थे. इसके लिए वो दिलीप कुमार के पास भी गए. हालांकि दिलीप कुमार को इस किरदार में वैराइटी नहीं लगी. इसी के चलते उन्होंने फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया. दिलीप कुमार के मना करने करने के बाद रमेश सिप्पी ने वो रोल संजीव कुमार को ऑफर किया. इसके बाद संजीव कुमार ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से 'ठाकुर' के किरदार को अमर करने में जरा सी भी कमी नहीं छोड़ी.
गब्बर का रोल करने में थे इन्ट्रेस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शोले में 'ठाकुर' का रोल करने वाले संजीव कुमार शुरु में 'गब्बर' का रोल करने में काफी इन्ट्रेस्ट थे. हालांकि रमेश सिप्पी के समझाने के बाद एक्टर ने 'ठाकुर' का ही रोल किया.
ओटीटी पर भी है मौजूद
दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की छोड़ी हुई और संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) अभिनीत की इस मूवी को पसंद करने वाले इसका मजा ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर भी उठा सकते हैं. ओटीटी व्यूअर्स 'शोले' का लुत्फ प्राइम वीडियो (Prime Video) पर उठा सकते हैं. आपको बता दें कि आईएमडीबी (Imdb) ने इस बेहतरीन मूवी को 8.1 की रेटिंग दी है.