Jodi Teri Meri OTT Release : पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'अमरसिंह चमकीला' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. ये फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ पंजाबी सिंगर अमरसिंह चमकीला का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म की कहानी उन्ही पर बेस्ड हैं. लेकिन इस फिल्म से पहले भी एक्टर पंजाबी सिंगर की भूमिक में नजर आ चुके हैं. दिलजीत ने फिल्म 'जोड़ी तेरी मेरी' में दिवंगत सिंगर सितारा का किरदार निभाया था. ये किरदार अमरसिंह चमकीला से इंस्पायर्ड था. अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. 

ओटीटी पर रिलीज हो रही 'जोड़ी तेरी मेरी'
दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'जोड़ी' 5 मई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में दिलजीत के साथ एक्ट्रेस निमृत खेर लीड रोल में हैं. ये फिल्म एक रोम-कॉम पीरियड ड्रामा है. फिल्म की कहानी बहुत कुछ चमकीला से मिलती जुलती है. सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब ये फिल्म फाइनली ओटीटी पर दस्तक दे रही है. 

हाल ही में फिल्ममेकर अमरदीप सिंह ने अपनी इंस्टा स्टोरी में जानकारी देते हुए बताया है कि 'जोड़ी तेरी मेरी' फिल्म 11 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है. 


इससे पहले फिल्ममेकर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि आखिर फिल्म को ओटीटी पर लाने में इतनी देरी क्यों हुई रही है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था कि पेपर वर्क की वजह से फिल्म ओटीटी के लिए अटकी हुई है. लेकिन सब ओटीटी का इंतजार नहीं करें और फिल्म को सिनेमाघरों में जाकर देखें. 





फिल्म को लेकर हुआ था विवाद
बता दें कि पिछले साल रिलीज हुई दिलजीत की फिल्म 'जोड़ी तेरी मेरी' को लेकर काफी विवाद भी देखने को मिला था. फिल्म की रिलीज तक पर रोक लगा दी गई थी दरअसल  पटियाला के इशदीप रंधावा ने कोर्ट में याचिका दायर करते हुए दावा किया था कि चमकीला की पहली पत्नी गुरमेल कौर ने सिंगर की बायोपिक बनाने के लिए उनके पिता गुरदेव सिंह को 5 लाख रुपये में राइट्स बेचे थे.

लेकिन इशदीप के पिता का निधन हो गया और गुरमेल कौर ने किसी और को राइट्स बेच दिए थे.  बस इसी बात पर इशदीप ने कोर्ट में अर्जी डाली थी. उनका कहना था कि पिता के निधन के बाद इस बायोपिक का अधिकार उनके परिवार के पास ही रहना चाहिए. हालांकि दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद फिल्म को रिलीज किया गया था. 



यह भी पढ़ें: 'पहले जैसी नहीं रही लाइफ...', मां बनने के बाद रुबीना की याददाश्त हुई कमजोर! एक्ट्रेस का खुलासा