Disney Plus Hotstar पर नहीं ले पाएंगे HBO कंटेंट का मजा, नाराज यूजर्स बोले- हमारे पैसे वापस दो
Disney Plus Hotstar And HBO: एचबीओ शोज को पसंद करने वाले तमाम डिज्नी+हॉटस्टार के सब्सक्राइबर्स अब 31 मार्च से इन शोज को इस प्लेटफॉर्म पर नहीं देख पाएंगे.
Disney+Hotstar Leaves The HBO Content: ओटीटी वर्ल्ड (OTT World) में इन दिनों डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) एचबीओ कंटेंट के अपने एक ट्वीट की वजह से सुर्खियों में आ गया है. इस ट्विट के बाद डिज्नी+हॉटस्टार के सब्सक्राइबर (Subscriber) अपने इस पसंदीदा ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) से काफी हद तक नाराज हो गए हैं. कई यूजर्स ने कंपनी से अपने सब्सक्रिप्शन के पैसे वापस मांगे हैं. आइए जानते हैं कि डिज्नी+हॉटस्टार ने एचबीओ (HBO) कंटेंट को लेकर कौन सा ट्वीट (Twitt) कर दिया है, जिसके बाद से सब्सक्राइबरों ने हाहाकार मचाकर रख दिया है.
डिज्नी+हॉटस्टार का ट्वीट
दरअसल डिज्नी+हॉटस्टार ने एचबीओ को लेकर अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी है कि 31 मार्च के बाद से इस ओटीटी प्लेटफॉर्म के तमाम सब्सक्राइबर्स एचबीओ कंटेंट का मजा डिज्नी+हॉटस्टार पर नहीं ले पाएंगे. इसी के बाद से इसके तमाम सब्सक्राइबर नाराज हो गए हैं.
@hotstar_helps Why is S10 of Last Week Tonight With John Oliver still not available?? Is it some rights issues?
— Abhirup Chakraborty (@Beni060608) March 7, 2023
एचबीओ लवर्स हुए नाराज
डिज्नी+हॉटस्टार के इसी ट्वीट के बाद एचबीओ लवर्स का मूड ऑफ हो गया है. आपको बता दें कि डिज्नी+हॉटस्टार पर ऐसे सब्सक्राइबर की एक बहुत बड़ी तादात है जो कि इस प्लेटफॉर्म पर एचबीओ कंटेंट को बहुत ही दिल के साथ देखना पसंद करती है. इसी बात के चलते तमाम सब्सक्राइबर्स अपने पैसे तक वापस मांगने लगे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'मेरा सब्सक्रिप्शन पिछले महीने रीन्यू हुआ है. मनी रिफंड प्रोसेस के तौर पर मैं अपना पैसा वापस मांगता हूं.' इसी के साथ अन्य यूजर्स ने भी इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की है.
सब्सक्राइबर्स ने इन शोज का लिया मजा
आपको बता दें कि डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर व्यूअर्स ने एचबीओ (HBO) के जबरदस्त शो जैसे 'द लास्ट ऑफ अस (The Last of Us)', 'हाउस ऑफ द ड्रैगन (House Of The Dragon)' और 'सक्सेशन' का मजा लिया है. एचबीओ कंटेंट हटाने से पहले डिज्नी करीब सात हजार एंप्लायस की छटनी भी कर चुका है.
लो खत्म हुआ Avatar: The Way of Water का OTT पर वेट, इस देगी इन प्लेटफॉर्म पर दस्तक