Disney+ Hotstar के Paid सब्सक्राइबर्स घटे, वर्ल्ड कप के बावजूद पांच लाख लोगों ने छोड़ा सब्सक्रिप्शन
Disney Plus Hotstar: डिज़्नी+ हॉटस्टार के पेड सब्सक्राइबर्स में एक बार फिर गिरावट आई है. यूएस बेस्ट स्ट्रीमिंग दिग्गज ने बुधवार को थर्ड क्वार्टर के लिए अपने फाइनेंशियल रिजल्ट अनाउंस किए.
Disney Plus Hotstar Paid Subscribers Drop: वॉल्ट डिज़्नी की स्ट्रीमिंग सेवा डिज़्नी+ हॉटस्टार को बड़ा झटका लगा है. दरअसल 29 जून, 2024 को एंड हुए थर्ड क्वार्टर में इसके 0.5 मिलियन पेड सब्सक्राइबर्स कम हो गए हैं. इसी के साथ इस क्वार्टर में डिज़्नी+ हॉटस्टार का पेड मेंबर्स बेस ड्रॉप गिरकर 35.5 मिलियन हो गया है जो पिछले क्वार्टर के 36 मिलियन पेड मेंबर्स मे से 1.4 प्रतिशत कम है.
अक्टूबर से सितंबर तक फाइनेंशियल ईयर फॉलो करने वाले वॉल्ट डिज़नी ने बुधवार को अपने थर्ड क्वार्टर के नतीजों की घोषणा की है.
पिछले सात मे से 6 क्वार्टर में घटे पेड मेंबर्स
- मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले सात क्वार्टर्स में से छह में स्ट्रीमिंग सर्विस के पेड मेंबर्स की संख्या में गिरावट देखी गई है.
- सिर्फ Q1-FY24 में स्ट्रीमिंग सर्विस ने 0.7 मिलियन पेड स्बस्क्राइबर्स एड किए थे.
- अपने पीक पर, डिज़्नी+ हॉटस्टार ने अक्टूबर 2022 (Q4FY22) को एंड हुए क्वार्टर में 61.3 मिलियन सबस्क्राइबर्स की रिपोर्ट दी थी.
- हालांकि, कुछ राहत देते हुए, कंपनी ने कहा कि प्रोसिडिंग क्वार्टर में डिज्नी + हॉटस्टार के लिए पर पेड सबस्क्राइबर एवरेज मंथली रेवेन्यू 50% से ज्यादा बढ़कर $1.05 (INR 88) हो गया, जबकि पिछली तिमाही में यह $0.7 (INR 58.7) था.
टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के बावजूद सबस्क्राइबर्स घटे
- सबस्क्राइबर्स में ये ड्रॉप इस क्वार्टर के दौरान टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के आयोजन के बावजूद आई है. इस विश्वकप में भारत ने 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीती थी. क्रिकेट टूर्नामेंट ट्रेडिशनली स्ट्रीमिंग सेवा के लिए एक की सबस्क्राइबर ड्राइवर रहे हैं.
- वहीं जुलाई में, डिज़नी + हॉटस्टार ने दावा किया था कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल मैच ने 53 मिलियन की मैक्सिमम व्यूअरशिप को अट्रैक्ट किया था जो नवंबर 2023 में स्थापित 59 मिलियन ग्लोबल रिकॉर्ड से थोड़ा कम था.
- बता दें कि . डिज़्नी+ हॉटस्टार फिलहाल भारत और इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैंड जैसे कुछ दक्षिण पूर्व एशिया बाजारों में मौजूद है, हालांकि ज्यादातर सबस्क्राइबर्स भारत से हैं.
डिज़्नी+ हॉटस्टार के पेड मेंबर्स में क्यों आई गिरावट
वहीं डिज़्नी+ हॉटस्टार के पेड मेंबर्स में गिरावट JioCinema के आने और रिलायंस के स्वामित्व वाले स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म द्वारा सभी मेन क्रिकेट टूर्नामेंटों के स्ट्रीमिंग राइट्स् पर कब्ज़ा करने की वजह सेआई है. इसके अलावा JioCinema ने अपने प्लेटफॉर्म पर ज्यादा प्रीमियम अंग्रेजी दर्शकों को लुभाने के लिए प्रमुख अमेरिकी स्टूडियो के साथ भी समझौता किया है.
ऐसा तब हुआ है जब वॉल्ट डिज़नी इस साल की शुरुआत में एक जॉइंट वेंचर (जेवी) के तहत अपनी इंडियन यूनिट को रिलायंस के साथ मर्ज करने के लिए तैयार है. 8.5 अरब डॉलर से ज्यादा का ये सौदा भारत का सबसे बड़ा मीडिया समूह बनाएगा, जिसमें स्टार इंडिया के साथ-साथ Viacom18 की प्रॉपर्टी भी शामिल होगी.
ये भी पढ़ें- कहां होगी नागा चैतन्य और शोभिता की सगाई? कौन-कौन होगा शामिल? यहां जानें- वेन्यू से लेकर गेस्ट लिस्ट तक सबकुछ