Bimal Roy Movies On OTT: हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) में एक से बढ़कर एक जबरदस्त मूवीज देने वाले बिमल रॉय का अपना एक अलग ही दर्जा है. बिमल रॉय ने अपनी फिल्मों में खासतौर से सोसाएटी की किसी न किसी प्रॉब्लम को जरूर दिखाने की कोशिश की है. इसी वजह से उनकी मूवीज को व्यूअर्स (Viewers) आज भी बहुत चाव के साथ देखना पसंद करते हैं. अगर आप भी बिमल रॉय (Bimal Roy) की फिल्मों को देखने के ख्वाहिशमंद हैं तो डायरेक्टर (Director) की 'दो बीघा जमीन (Do Bigha Zamin)' से लेकर 'बंदिनी (Bandini)' तक इन बेहतरीन सोशल मूवीज (Social Movies) को ओटीटी (OTT) पर देख सकते हैं.


'दो बीघा जमीन (Do Bigha Zamin)'


बिमल रॉय ने अपनी इस बेहतरीन फिल्म में एक किसान फैमिली की प्रॉब्लम को दिखाया है कि किस तरह से वो फैमिली अपना कर्ज उतारने के लिए शहर जाकर मेहनत करती हैं लेकिन कर्ज उतारने में सफल नहीं हो पाती है. बिमल रॉय की इस शानदार फिल्म का मजा एमएक्स प्लेयर पर लिया जा सकता है.


'सुजाता (Sujata)' 


ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर अवेलेबल इस मूवी में बिमल रॉय कास्ट प्रॉब्लम को दिखाने की कोशिश की है. डायरेक्ट की इस फिल्म ने भी खूब वाहवाही अपने नाम की थी.


'परख (Parakh)'


इस फिल्म में बिमल रॉय ने एक ऐसे गांव की स्टोरी दिखाई है जिसमें सब अपने आप को बहुत ही ईमानदार साबित करने में लग जाते हैं. मूवी ने खूब सराहना पाई थी. ओटीटी पर इसे देखने की चाह रखने वाले व्यूअर्स 'परख' को जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.


'नौकरी (Naukari)' 


इस फिल्म में बिमल रॉय ने एक ऐसे आदमी की स्टोरी दिखाई है जिसे पहले जॉब मिल जाती है लेकिन बाद में उसकी चली जाती है और वो इस बारे में अपनी लवर से झूठ बोलने के लिए मजबूर हो जाता है. एमएक्स प्लेयर पर अवेलेबल इस फिल्म में जॉब की जरूरत को बहुत ही अच्छी तरह दिखाया गया है.


'बंदिनी (Bandini)' 


यूट्यूब (YouTube) पर अलवेलेबल इस फिल्म में बिमल रॉय (Bimal Roy) ने एक ऐसी औरत की स्टोरी दिखाई है जो किसी भी हाल में अपने पहले प्यार को नहीं भूल पाती है. वो अपने अच्छे फ्यूचर को छोड़कर बीमार प्रेमी की देखभाल करना ज्यादा पसंद करती है.


Kartik Aaryan के हैं फैन तो एक्टर की OTT पर मौजूद 'भूल भुलैया 2 के साथ इन मूवीज से लें एंटरटेनमेंट डोज