Finest Movies On OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर बहुत से ऐसे दर्शक होते हैं जो हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) की सबसे फाइन मूवीज को देखने के काफी शौकीन होते हैं. ऐसे ही व्यूवर्स (Viewers) को ओटीटी पर मौजूद 'दो बीघा जमीन (Do Bigha Zamin)' से लेकर 'द लंचबॉक्स (The Lunchbox)' तक इन जबरदस्त फिल्मों को जरूर देखना चाहिए.


'दो बीघा जमीन (Do Bigha Zamin)'


बिमल रॉय द्वारा डायरेक्ट इस शानदार मूवी में एक किसान परिवार की अपनी जमीन बचाने की स्टोरी को दिखाया गया है. इस फिल्म को आज भी बहुत चॉव के साथ देखा जाता है. इसके साथ मूवी में बलराज साहनी की एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. इस फाइन मूवी को जी 5 पर देखा जा सकता है.


'माचिस (Maachis)'


फाइनेस्ट फिल्मों के लवर्स के लिए ये मूवी भी एक बहुत अच्छा ऑप्शन है. इस फिल्म में पंजाब के हालात को बहुत ही शानदार ढंग से दिखाया गया है. इस फाइन मूवी को गुलजार ने डायरेक्ट किया था. दर्शक इसका मजा प्राइम वीडियो पर ले सकते हैं.


'मिर्च मसाला (Mirch Masala)'


केतन मेहता के द्वारा डायरेक्ट इस मूवी में एक औरत की उत्पीड़न के खिलाफ जंग करने की कहानी को दिखाया गया है. फिल्म में स्मिता पाटिल ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया था. इस फिल्म को देखने की चाह रखने वाले इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.


'शतरंज के खिलाड़ी (Shatranj Ke Khilari)'


सत्यजीत रॉय के द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म को फाइन फिल्मों में एक खास जगह मिली है. इस फिल्म में सईद जाफरी ने अपनी शानदार एक्टिंग से धमाल मचा दिया था. ओटीटी व्यूवर्स इसका मजा प्राइम वीडियो पर ले सकते हैं.


'द लंचबॉक्स (The Lunchbox)'


नेटफ्लिक्स (Netflix) पर मौजूद इस फिल्म में ऑफिस में काम करने वाले एक बूढ़ आदमी और एक हाउस वाइफ के बीच होने वाले एट्रैक्शन को बहुत ही शानदार तरीके से दिखाया गया है कि कैसे लेटर राइटिंग के जरिए दोनों एक दूसरे के करीब आ जाते हैं. इरफान खान (Irrfan Khan) और नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने अपनी एक्टिंग (Acting) से फैंस का दिल जीत लिया था.


'जैकी दादा' के हैं फैन तो बिना देर के 'हीरो' से लेकर 'बॉर्डर' तक का लीजिए OTT पर मजा