‘पंचायत’ के ‘बनराकस’ ने मुंबई में खरीदा सपनों का आशियाना, यूजर्स बोले- पश्चिम फुलेरावासी को बधाई
Panchayat Series Durgesh Kumar Bought New House: पंचायत वेब सीरीज के बनराकस यानि दुर्गेश कुमार ने मुंबई में अपना घर खरीद लिया है. इसके लिए वह बहुत खुश हैं और उन्होंने यह खुशी फैंस के साथ शेयर की है.
![‘पंचायत’ के ‘बनराकस’ ने मुंबई में खरीदा सपनों का आशियाना, यूजर्स बोले- पश्चिम फुलेरावासी को बधाई Durgesh kumar panchayat web series banrakas bought a new house in mumbai ‘पंचायत’ के ‘बनराकस’ ने मुंबई में खरीदा सपनों का आशियाना, यूजर्स बोले- पश्चिम फुलेरावासी को बधाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/01/6fbe0bb79989289d17323658658b126f17224974455881014_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Panchayat Series Durgesh Kumar Bought New House: पंचायत वेब सीरीज के तीसरे सीजन को रिलीज हुए कुछ वक्त हो गया है. लेकिन अभी भी यह किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है. हालांकि इस वक्त को पंचायत वेब सीरीज के बनराकस यानि दुर्गेश कुमार चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल दुर्गेश ने हाल ही में माया नगरी मुंबई में अपने सपनों का आशियाना खरीद लिया है. अभिनेता ने सोशल मीडिया पर घर की चाबी की तस्वीर शेयर कर फैंस से इस खुशखबरी को साझा किया है. दुर्गेश कुमार की यह फोटो देखने के बाद फैंस उनको इसके लिए बधाई दे रहे हैं.
दुर्गेश कुमार ने दिखाई घर की चाबी की झलक
पंचायत वेब सीरीज के बनराकस यानि दुर्गेश कुमार के लिए मुंबई में घर खरीदना इतना आसान नहीं था. उन्होंने इसके लिए बहुत संघर्ष किया है और खूब पापड़ बेले हैं. दुर्गेश कुमार ने इंस्टाग्राम पर घर की चाबी की फोटो शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, ‘अपना घर... मुंबई में धन्यवाद. बाबूजी हरे कृष्णा चौधरी आशीर्वाद के लिए’. हालांकि घर के बारे में उन्होंने इससे ज्यादा जानकारी तो नहीं दी है. दुर्गेस कुमार की इस पोस्ट के बाद फैंस ने उनको बधाई दी है और खुशी जाहिर की है.
View this post on Instagram
यूजर्स ने दी बधाई
दुर्गेश की पोस्ट पर एक फैन ने लिखा, ‘अम्मा जी को जो मिलना था…इसने ले लिया…देख रहा है बिनोद…ये घपला चल रहा है. खैर बहुत बधाई सर’. एक और यूजर ने लिखा, ‘अरे ओ भुटकुन इस बात पर दो चाय’. दूसरे यूजर ने लिखा, ‘पश्चिम फुलेरा को एक और मकान’. एक शख्स ने लिखा, ‘देख रहा है बिनोद अपना घर ले लिया तो अब बुलाएंगे भी नहीं’. इसके अलावा भी तमाम लोगों ने अभिनेता को खूब-खूब बधाई दी है.
पैसों के लिए ‘गंदी बात’ में भी किया काम
बता दें कि दुर्गेश कुमार ने बहुत मेहनत की है, तब जाकर वह इस मुकाम पर हैं. कुछ महीनों पहले दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया का कि अभिनेता ने हाईवे और सुल्तान जैसी फिल्मों में छोटे रोल भी किए हैं. इससे पहले वह थिएटर में भी काम कर चुके हैं, लेकिन उनकी जिंदगी की जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही थीं, ऐसे में उनको गंदी बात जैसी सीरीज में भी काम करना पड़ा था. अभिनेता का कहना था कि वह बिना एक्टिंग के रह नहीं सकते थे, इसलिए उनको जैसे भी रोल मिले उन्होंने पूरी शिद्दत से निभाए. उन्होंने की फिल्मों में छोटे रोल किए लेकिन असली पहचान उनको पंचायत ने दिलाई.
यह भी पढ़ें: ओटीटी पर अकेले नहीं देख पाएंगे ये हॉरर फिल्में, लड़खड़ाने लगेगी जुबान और खड़े हो जाएंगे रोंगटे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)