सांपों का जहर सप्लाई केस में गिरफ्तार हुए एल्विश यादव, अब तक इन विवादों में फंस चुके हैं बिग बॉस ओटीटी 2 विनर
Elvish Yadav Contorversies: एल्विश यादव को सांपों का जहर सप्लाई केस में अरेस्ट किया गया है. ऐसा पहली बार नहीं है जब वे किसी विवाद का शिकार हुए हैं. पहले भी कई विवादों में उनका नाम सामने आ चुका है.
![सांपों का जहर सप्लाई केस में गिरफ्तार हुए एल्विश यादव, अब तक इन विवादों में फंस चुके हैं बिग बॉस ओटीटी 2 विनर elvish yadav arrested by noida police in snake venom case know all controversies of bigg boss ott 2 winner सांपों का जहर सप्लाई केस में गिरफ्तार हुए एल्विश यादव, अब तक इन विवादों में फंस चुके हैं बिग बॉस ओटीटी 2 विनर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/17/3ea2e71677d71e5cb8d789adc0f0a7261710674047232646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Elvish Yadav Contorversies: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एल्विश को रेव पार्टीज में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में अरेस्ट किया गया है. डीसीपी नोएडा, विद्या सागर ने एएनआई को बताया कि यूट्यूबर को आज ही कोर्ट में भी पेश किया जाएगा. सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस एल्विश यादव को गिरफ्तार करके ले जाती नजर आ रही है.
दरअसल पीपुल्स फॉर एनिमल्स ने जानवरों के गलत इस्तेमाल के काले धंधे से पर्दा उठाने के लिए एक स्टिंग ऑपरेशन किया था. इस दौरान खुलासा हुआ था कि एल्विश यादव रेव पार्टीज में सापों का जहर सप्लाई करते हैं. नोएडा के सेक्टर 51 में एक पार्टी के लिए कथित तौर पर सांप का जहर सप्लाई कराने के मामले में एल्विश यादव समेत छह लोगों का नाम सामने आया था.
रेव पार्टियों में सांपों के जहर से जुड़े मामले में यूट्यूबर और बिग बॉस विनर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एल्विश की गिरफ्तारी का वीडियो भी सामने आया है. देखें वीडियो#ElvishYadav #ElvishYadavArrested #BiggBoss #SnakeVemom #ElvishYadavCase #ABPNews pic.twitter.com/YB3jrxAVqE
— ABP News (@ABPNews) March 17, 2024
पहले भी रहा कंट्रोवर्सीस से कनेक्शन
ऐसा पहली बार नहीं है जब बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव किसी विवाद का शिकार हुए हों. इससे पहले भी उनका नाम कई विवादों में सामने आ चुका है. हाल ही में एल्विश यादव बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी के साथ एक सेलिब्रिटी चैरिटी मैच में शामिल हुए थे. इस दौरान मुनव्वर फारुकी को एल्विश यादव के साथ सेल्फी लेते हुए दिखाया गया. जैसे ही ये फोटो वायरल हुई लोग एल्विश पर उनके हिंदुत्व को लेकर सवाल उठाने लगे.
Munawar's dare to Elvish, challenging his skills on the field, backfired spectacularly as @ElvishYadav took his wicket. The message is clear: Elvish rules the cricket ground, and those who dare to challenge him will pay the price.❤️🔥#OnlyElvishMatters #ElvishYadav #ElvishArmy pic.twitter.com/NYPNBx7ACO
— love💗 (@its_Lovely12) March 6, 2024
'1000 मुनव्वर फारुकी कुर्बान हैं...'
मुनव्वर फारुकी के साथ फोटो लेने के बाद ट्रोल होने पर एल्विश ने एक वीडियो जारी किया. उन्होंने कहा- मैं मानता हूं कि मुझसे गलती हुई है और मुझे इसके लिए अफसोस है. अपने हिंदू धर्म के ऊपर, अपने सनातन धर्म के ऊपर एक नहीं 1000 मुनव्वर फारुकी कुर्बान हैं.
मैक्सटर्न को पीटने का वीडियो हुआ था वायरल
इससे पहले एल्विश का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे यूट्यूबर मैक्सटर्न को बेरहमी से पीटते दिखाई दिए थे. मैक्सटर्न ने एल्विश पर उन्हें जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था. हालांकि दो दिन बाद ही दोनों के बीच का विवाद सुलझ गया था और एल्विश ने मैक्सटर्न के साथ एक फोटो शेयर की थी.
View this post on Instagram
जम्मू में भीड़ ने किया था घेराव
एल्विश यादव का नाम तब भी एक मामले में सामने आया जब वे जम्मू में वैष्णो देवी मंदिर का दौरा करने गए थे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो उस वक्त खूब वायरल हुआ जिसमें बिग बॉस ओटीटी 2 विनर को भीड़ ने घेर लिया.
#ElvishYadav and #RaghavSharma confronted and Almost beaten by person in Karta Jammu, ELVISH ran away to save himself pic.twitter.com/rHPkodB548
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 22, 2023
इस दौरान एल्विश के साथ राघव शर्मा भी मौजूद थे. भीड़ में से एक शख्स ने उनका कॉलर तक पकड़ लिया था और इस दौरान एल्विश को वहीं से भागते देखा गया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)