Elvish Yadav Vs Maxtern: 'बिग बॉस ओटीटी 2' विनर एल्विश यादव और यूट्यूबर मैक्सटर्न के बीच का विवाद अब सुलझ गया है. दोनों क्रिएटर्स ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपने बीच के झगड़े को हल किया है और साथ ही अपने दोस्त रजत को इसका क्रेडिट भी दिया है. इसके अलावा एल्विश यादव और मैक्सटर्न ने एक-दूसरे के साथ पोज देते हुए फोटोज भी शेयर की हैं.


इंस्टाग्राम पर लाइव आकर दोनों यूट्यूबर्स ने अपनी लड़ाई की असल वजह का खुलासा किया. एल्विश ने कहा कि उनके और मैक्सटर्न बीच जो भी लड़ाई थी उसे क्लियर कर लिया गया है. वहीं मैक्सटर्न ने कहा- 'थोड़ी-सी गलतफहमी हो गई थी, किसी ने मुझे उकसा दिया था. मैं नाम नहीं लूंगा लेकिन मैंने उनको बता दिया है.' इसके बाद एल्विश ने भी मैक्सटर्न को यकीन दिलाया कि उनकी तरफ से अब उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी.






'भाईचारा ऑन टॉप'
लाइव आने के बाद एल्विश यादव ने मैक्सटर्न संग पोज देते हुए एक फोटो पोस्ट की और कैप्शन में लिखा- 'घर में बर्तन हैं तो बजेंगे ही लेकिन भाईचारा ऑन टॉप.' वहीं मैक्सटर्न ने भी एल्विश के साथ अपनी दो फोटोज शेयर करते हुए लिखा- 'सिस्टम फिट एल्विश यादव.'






क्या था मामला?
बीते दिनों एल्विश यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था जिसमें उन्हें यूट्यूबर मैक्सटर्न को बेरहमी से पीटते देखा जा सकता था.  मैक्सटर्न ने इस वीडियो के बारे में बात करते हुए अपना एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था, 'मुझ पर एल्विश यादव ने बेरहमी से हमला किया था और उन्होंने खुलेआम मुझे जान से मारने की धमकी दी है. सारे सबूत इंटरनेट पर मौजूद हैं.'


एल्विश यादव ने दी थी सफाई
मैक्सटर्न ने ये भी इल्जाम लगाए थे कि एल्विश यादव को हरियाणा सरकार का सपोर्ट मिला हुआ है जिसकी वजह से उनपर सही कानूनी कार्रवाई नहीं की जा रही है. इस वीडियो के सामने आने के बाद एल्विश यादव ने भी अपना पक्ष रखते हुए वीडियो शेयर किया था. एल्विश ने कहा था कि इंडियन ऑडियंस बहुत जल्दी इमोशनल हो जाती है और यकीन कर लेती है. उन्होंने बताया था कि सबकुछ पहले से प्लान था और बाद में विक्टिम कार्ड खेला गया. 


ये भी पढ़ें: Ananya Pandey ने छोटी-सी उम्र में ही दे दिया था फराह खान को 'सीक्रेट ऑडिशन', शाहरुख खान के गाने पर वायरल हुआ एक्ट्रेस का डांस वीडियो